
सपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्य नाथ के बीच वार पटलवार तेज हो गया है, जिसको लेकर अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव को जवाब दिया है, सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने कहा था भाषा से असली संत को पहचानिये संत को क्रोध नहीं आना चाहिए और कहा यूपी के मुख्यमंत्री नहीं मठाधीश मुख्यमंत्री हैं, जब से भाजपा की चुनाव में हार हुई है उनका मानसिक संतुलन कुछ गड़बड़ हो गया है, सपा सुप्रीमो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बिना किसी का नाम लिए पोस्ट किया, भाषा से पहचानिए असली संत महंत, साधु वेष में घूमते जग में धूर्त अनंत, सपा सुप्रीमो द्वारा किए गए इस पोस्ट के बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा सुप्रीमो के ट्वीट के बाद उन्हें जवाब देते हुए कहा अखिलेश यादव जब से कांग्रेस का मोहरा और राहुल गांधी के दरबारी बने हैं तब से अखिलेश यादव भाषा की मर्यादा भूल गए हैं, अखिलेश यादव के बयान से पूरे संत समाज और उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता का अपमान हो रहा है, शुक्रवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जब X पर एक बार फिर हमला बोला उसके बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मोर्चा संभाला और अखिलेश यादव पर पलटवार किया।