
हरियाणा कांग्रेस में एक तरफ अंदरखाने घमासान चल रहा है इसी बीच केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कांग्रेस नेत्री कुमारी शैलजा को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कांग्रेस पार्टी में दलितों का अपमान हो रहा है, उन्होंने कांग्रेस नेत्री कुमारी शैलजा को भाजपा में शामिल होने का ऑफर दिया और कहा यदि कुमारी शैलजा बीजेपी में आती है तो हम उनके स्वागत के लिए तैयार हैं, कांग्रेस में उनको अपशब्दों का सामना करना पड़ा है, लगभग एक सप्ताह से कुमारी शैलजा चुनाव प्रचार से दूर हैं, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा के बीजेपी में शामिल होने की हो रही चर्चाओं को स्वीकार करते हुए कहा यह संभावनाओं का समय है कुछ भी संभव है, उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने लाखों लोगों को नौकरियां दी हैं जिससे युवा वर्ग भाजपा से बहुत प्रभावित है, कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कांग्रेस में लगातार उथल-पुथल मची है जिससे कांग्रेस से मुख्यमंत्री के लिए कोई स्पष्ट नाम सामने नहीं आ रहा है, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा बाप बेटे दोनों की लड़ाई में दोनों अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, उन्होंने कुमारी शैलजा को लेकर कहा कांग्रेस पार्टी में हमारी एक दलित बहन का अपमान हुआ वह चुनाव प्रचार छोड़कर घर बैठी है, उन्होंने संकेत दिया और कहा कई नेता अपनी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के लिये तैयार हैं।