
हरियाणा हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश के दिए गए विवादित बयान से राजनीतिक गलियारों में तूफान खड़ा हो गया है, साांसद के बयान से नाराज ढुल खाप पंचायत ने बड़सीकरी गांव में एक बैठक की बैठक में नेत्री पर की गई टिप्पणी को पूरी तरह अमर्यादित बताया गया, बड़सीकरी मे हुयी खाप पंचायत की बैठक में निर्णय हुआ कि सभी ढुल खाप पंचायत को एकजुट किया जायेगा, सांसद जयप्रकाश के इस बयान को बैठक में वक्ताओं ने ढुल खाप की अस्मिता पर कटाक्ष बताया, कथित विवादित टिप्पणी में सांसद जयप्रकाश ने कहा था कि यदि लिपस्टिक पाउडर लगाने से लीडर बनते हैं तो मैं भी लगा लूं, मैं दाढ़ी क्यों रखूं, आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रहे नेता अनुराग ढांडा ने भी सांसद जयप्रकाश के बयान की निंदा किया और कहा सब की बहन बेटियां एक समान होती हैं, बहन बेटियों ने यदि चुनाव लड़ने का प्रयास किया तो इसमें साांसद को आपत्ति क्यों है, राजनीति किसी की जागीर नहीं है, सभी को टिकट मांगने का अधिकार है, दूसरी तरफ कथित टिप्पणी को लेकर महिला आयोग ने भी संज्ञान ले लिया है महिला आयोग की अध्यक्ष रेणू भाटिया ने कहा कि इस बयान पर नोटिस देकर कार्यवाही की जाएगी, सांसद जयप्रकाश ने अपने बेटे विकास सहारण के नामांकन के दौरान मंच से यह कथित विवादित बयान दिया था, सांसद जयप्रकाश इसके पहले भी पूर्व महिला बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा पर भी विवादित बयान दे चुके हैं, इसके अतिरिक्त बंसी लाल की विरासत को लेकर सांसद जयप्रकाश ने कहा था की किरण चौधरी वारिस नहीं हो सकती है, देश पुरुष से चलता है, सांसद जयप्रकाश का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।