
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं, उन्हें देश दुनिया से जन्मदिन की बधाइयां मिल रही हैं, अपने जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री तीन राज्यों के दौरे पर रहेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी उनका 74वां जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने जा रही है, सेवा पखवाडा का यह कार्यक्रम महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा, इस कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रक्तदान शिविर का शुभारंभ करेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपलब्धियों और उनके व्यक्तित्व पर 15 दिन तक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी और साथ ही साथ अस्पतालों और स्कूलों में स्वच्छता का अभियान चलाया जाएगा, प्रधानमंत्री अपने जन्मदिन के मौके पर तीन राज्यों के दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री सबसे पहले काशी जाएंगे और बाबा विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे, दोपहर को उड़ीसा के भुवनेश्वर जाएंगे वहां पर महिलाओं के लिए सुभद्रा योजना सहित कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे, प्रधानमंत्री शाम को नागपुर जाएंगे इसके पूर्व चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल माह में नागपुर आए थे, भारतीय जनता पार्टी के लिए आज का यह दिन बेहद खास है क्योंकि आज ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन है और भाजपा सरकार के 100 दिन का कार्यकाल भी आज ही के दिन पूरा हो रहा है।