आजमगढ़ में स्नातक के छात्र की हत्या, दो के खिलाफ पड़ी तहरीर, नाराज परिजनों ने लगाया जाम, अधिकारियों के आश्वासन के बाद हटा जाम

[google-translator]
(महाराजगंज) आजमगढ़ । स्थानीय थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव में सोमवार की रात लगभग 8:00 बजे युवक की हत्या कर शव को उसके नए मकान के पास स्थित आहाते में फेंक दिया गया, मंगलवार की सुबह लगभग 8:00 बजे शव मिलने के बाद पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए ग्रामीण आक्रोशित हो गए, और महाराजगंज कप्तानगंज मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया, घर वालों का कहना है कि जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम इसी तरह डटे रहेगे, लगभग ढाई घंटे पश्चात मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकार सुभम तोड़ी सगड़ी ने भीड़ को न्याय का आश्वासन दिया, इसके बाद 10:30 बजे जाम समाप्त हुआ, लेकिन जब उपजिलाधिकारी नागेंद्र गेंगवार मौके पर बिना परिजनों से मिले चले गए तो परिजनों के लोग दोबारा धरने पर बैठ गये, फिर उनको वहा पर दोबारा वापस आना पड़ा, तब धरना वापस लिया गया, बता दें कि सतीश चंद्र मिश्र का एकलौता पुत्र प्रभा मिश्रा स्नातक का छात्र था, प्रतिदिन की तरह सोमवार की शाम लगभग 8:00 बजे वह गांव में स्थित पुराने मकान पर जानवरों को बांधकर कप्तानगंज मार्ग स्थित अपने नए मकान पर खाने व सोने के लिए चला गया, किंतु 8:30 तक वह घर नहीं पहुंचा तो पिता ने पुराने मकान पर मौजूद दादा को फोन लगाकर पता किया तो पता चला कि वह आधे घंटे पहले ही यहां से जा चुका है, आधे घंटे बाद भी घर न पहुंचने पर परिजन किसी अनहोनी की आशंका से चिंतित होकर आसपास उसकी तलाश की, किंतु जब वह नहीं मिला तो लगभग 9:00 बजे परिजनों ने स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र दिया, किंतु पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, और सिर्फ खाना पूर्तिकर की और चली गयी, और कहा कि चलिए सुबह देखा जाएगा, परिजन रात भर उसकी तलाश मे जुटे रहे, मंगलवार की सुबह लगभग 8:00 बजे नए मकान के पास स्थित पुराने अहाते को खोलकर मृतक की बहन निखिता ने देखा की वहां पर उसके भाई की लाश पड़ी है, जिसे देखकर परिजन को सूचना दी, घटना की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को हुई तो वह पुलिस पर सही से काम नहीं करने पर आक्रोशित होकर मार्ग को जाम कर दिया, मौके पर पहुंची स्थानी पुलिस भीड़ को समझने में लगी रही । लगभग 10:00 बजे मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सगड़ी शुभम तोड़ी ने लोगों से बात किया तथा अपराधियों को कड़ी से काज कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया, तब अब आगमन प्रारंभ, हुआ किंतु लोग इस आश्वासन से संतुष्ट नहीं हुए लगभग 11:00 बजे उप जिलाधिकारी नरेंद्र गंगवार भी मौके पर पहुंचे, तो बिना मिले ही वापस चले गए, तब वहां पर मौजूदा महिलाओं ने दोबारा धरने पर बैठ गई, थोड़ी समय बाद जब अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन मौके पर पहुंचे, तो हर संभव मदद का भरोसा दिया, और वहा पर पहुंची फोरेंसिक टीम में जांच पड़ताल शुरू कर दिया ।