
आजमगढ़ । स्थानी पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए चोरी के जेवरात (कीमत लगभग 3.6 लाख रूपये), 40 हजार रूपयें से अधिक की नकदी व मोबाइल के साथ 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से 02 अवैध असलहा व 04 कारतूस बरामद हुआ है । बता दें कि दिनांक 04-08-2024 को वादी मुकदमा हरेराम मिश्रा 132 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र फूलपुर पर TG- II (लाइनमैन) उपकेन्द्र आवासीय कालोनी में निवास करता है । उसके द्वारा द्वारा थाना पर शिकायत किया गया कि दिनाँक 04-08-2024 को सुबह करीब 6:00 बजे दैनिक क्रिया हेतु वादी के चाचाजी उठे तो उन्होने घर का ताला टूटा हुआ पाया गया । अज्ञात चोरो द्वारा दरवाजा और आलमारी का तोला तोड़कर गहना एव नगद रूपया चोरी कर लिया गया था। और सामान बिखरा पड़ा था, जिसकी सूचना पुलिस को देने के पश्चात रखे सामान का मिलान किया तो निम्नवत सामान गायब मिला, जिसका विवरण निम्नवत है 1-पाँच लाकेट सोने का 2-दो काला मोटी का मंगलसूत्र का माला 3-एक लाल मोती के माला में दो सोने की ज्यूतिया लाकेट 4-दो जोडा कान की बाली 5-एक जोडा कान का सोने का सुई धागा 6-एक जोडा कान का कुण्डल सोने का 7-एक जोडा बड़ा कान की झूमके वाली बाली 8-एक जोडा सोने की आयरन बाली 9-एक जोडा कान की सोने सोने की टब्स 10-एक जोडा सोने की चेन 11-एक सोने की नथुनी 12-पाच नाक की कील सोने का 13-तीन सोने की अगुठी 14-एक अगुठी रोल-गोल्ड 15-दो चेन रोल गोल्ड 16-एक नाग वाला मंगलसूत्र रोल-गोल्ड 17-पाच जोडा चाँदी का पायल 18-पाच चाँदी का सिक्का 19-12 जोडी चाँदी की बिछिया 20-नगद रुपया 40,000 /- (चालीस हजार) के सम्बन्ध में थाना फूलपुर पर मु0असं0- 410/2024 धारा 331(4)/305 बीएनस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना व0उनि0 गंगाराम बिन्द के द्वारा की जा रही है। दिनांक 30-06-2024 को मुकदमा वादी अनिल यादव S/O मूलचन्द यादव निवासी कौडिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 29.06.2024 को वादी की पान की दुकान व वादी दुकान के बगल की पान की गोमटी तथा फल व चाट समोसा की दुकान से अज्ञात व्यक्ति द्वारा समान को एंव कुछ पैसे चोरी कर लिया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0- 371/24 धारा 380/411 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना यु0टी0उ0नि0 दयानन्द के द्वारा की जा रही है। दिनांक 16-06-2024 को वादी मुकदमा जाने आलम पुत्र शफदर हुसैन सा0 शाहापुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 14.06.2024 को समय करीब 19-30 बजे वापस अपने गांव आ रहा कि रास्ते में 02 मोटर साइकल सवार वादी को रोके तथा 01 व्यक्ति वादी से बात करने लगा व दुसरा व्यक्ति झोले से मोबाईल व एक हजार रुपया चोरी कर लिया जिसके सम्बन्ध में थाना दीदारगंज पर मु0अ0सं0- 167/24 धारा 382 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 कमला प्रसाद शर्मा के द्वारा की जा रही है। दौरान विवेचना मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तों 1.दिवाकर पुत्र पप्पू ग्राम टेउंगा नोना बस्ती थाना फूलपुर 2. इन्द्रेश नोना पुत्र अजय नोना ग्राम टेउगां नोना बस्ती थाना फूलपुर, 3. नीरज नोना पुत्र दुल्ले नोना ग्राम टेउगां नोना बस्ती थाना फूलपुर का नाम प्रकाश में आया। दिनांक 06-08-2024 को प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द्र चौधरी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में दौरान विवेचना प्रकाश में आये अभियुक्तों 1.दिवाकर पुत्र पप्पू ग्राम टेउंगा नोना बस्ती थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष 2. इन्द्रेश नोना पुत्र अजय नोना ग्राम टेउगां नोना बस्ती थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष 3. नीरज नोना पुत्र दुल्ले नोना ग्राम टेउगां नोना बस्ती थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष को कोल्ड स्टोरेज कस्बा फूलपुर रेलवे स्टेशन ऊदपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।