
आजमगढ़। कंधरापुर पुलिस ने गौ संरक्षण केन्द्र गदनपुर हिच्छनपट्टी से चोरी गये 32 बोरी मिल्क मोर पशु आहार (कीमत लगभग 20 हजार रूपयें) के साथ 04 चोरों को गिरफ्तार किया है, वहीं जहानागंज पुलिस ने सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
पहली खबर विस्तार से जाने
पशु आहार के साथ चार गिरफ्तर
दिनांक 04.08.2024 को वादी विजय कुमार (ग्राम प्रधान) s/o महेन्द्र प्रसाद ग्राम गदनपुर हिच्छनपट्टी थाना कन्धरापुर जिला आजमगढ़ ने कंधरापुर थाने पर प्रा0पत्र दिया कि ग्राम गदनपुर हिच्छनपट्टी में बृहद गौ संरक्षण केन्द्र संचालित है जिसकी देख-रेख में 7 गौं-पालक लगे है। दिनांक 03.08.2024 को रात्रि लगभग रात्रि 11.00 बजे से 11.20 बजे के बीच गौ-पालक विरेन्द्र चौहान पुत्र हरिलाल चौहान निवासी गंगटिया थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ व राजमणि यादव पुत्र अकबाल यादव, ओमकार यादव s/o चौधरी निवासीगण गदनपुर हिच्छनपट्टी थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ द्वारा अपने साथी अनिल पुत्र रामचेत राम निवासी बीबीपुर थाना तहबरपुर जि0 आजमगढ़ अपनी मैजिक गाड़ी न0-UP 50 CT 2170 में पशु आहार चारा जो कुल 32 बोरी है गौ शाला से गाडी में भरकर चुराकर ले गए, इस सम्बंध में मु0अ0स0 219/2024 धारा 303 बीएनएस बनाम- 1.विरेन्द्र चौहान पुत्र हरिलाल चौहान निवासी गंगटिया थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ 2. राजमणि यादव पुत्र अकबाल यादव निवासी गदनपुर हिच्छनपट्टी थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ 3.ओमकार यादव s/oचौधरी निवासी गदनपुर हिच्छनपट्टी थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ 4.अनिल पुत्र रामचेत राम निवासी बीबीपुर थाना तहबरपुर जि0 आजमगढ़ के विरूद्ध दिनांक 04.08.2024 को पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण
दिनांक 04.08.2024 को उ0नि0 लाल सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1.विरेन्द्र चौहान पुत्र हरिलाल चौहान निवासी गंगटिया थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ उम्र 24 वर्ष 2. मनोज उर्फ राजमणि यादव पुत्र अकबाल यादव निवासी गदनपुर हिच्छनपट्टी थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ उम्र 35 वर्ष 3.ओमकार यादव s/oचौधरी निवासी गदनपुर हिच्छनपट्टी थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ उम्र वर्ष 35 वर्ष 4.अनिल राम पुत्र रामचेत राम निवासी बीबीपुर थाना तहबरपुर जि0 आजमगढ़ उम्र 30 वर्ष को चोरी गये 32 बोरी मिल्क मोर पशु आहार मय मैजिक लोडर वाहन सं UP 50 CT 2170 के साथ मंदुरी एयरपोर्ट के पीछे बन्द पड़े स्कूल के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
धार्मिक भावनाओं पर आहत पहुँचाने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिपप्णी करने वाला गिरफ्तार

पूर्व की घटना
दिनांक 03.08.2024 को थाना स्थानीय के वादी उ0नि0 मदन कुमार गुप्ता थाना जहानागंज आजमगढ़ ने थाना उपस्थित आकर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि आरोपी सुधीर कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी करपिया थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर आपत्ति जनक टिप्पणी करना ,उक्त पोस्ट को sudheer-bhai-0007 से धार्मिक भवनाओ को ठेस पहुचाने की नियत से पोस्ट किया गया, के सम्बन्ध में थाना जहानागंज पर मु0अ0सं0-405/24 धारा 299/353(2)/196 BNS बनाम सुधीर कुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी करपिया थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ दिनांक 03.08.2024 को पंजीकृत होकर विवेचना व0उ0नि0 ह्रदयानन्द पाठक के द्वारा की जा रही है ।
गिरफ्तारी का विवरण
दिनाँक 04.08.2024 को उ0नि0 ह्रदयानन्द पाठक मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभि0 1. सुधीर कुमार पुत्र मनोज कुमार उम्र करीब 25 वर्ष नि0 करपिया जहानागंज जनपद आजमगढ़ को ग्राम करपिया 6 लेन पुल के से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।