डीआईजी ने माफिया कुंटू सिंह व मुख्तार अंसारी के सहयोगी सहित पांच पर 50-50 हजार रुपए, व एसपी ने 6 अपराधियों पर इनाम किया घोषित

[google-translator]
आजमगढ़। पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ वैभव कृष्ण द्वारा जनपद आजमगढ़ के थाना सरायमीर, कोतवाली, जहानागंज, दीदारगंज पर हत्या, डकैती, गैंगेस्टर एक्ट के अभियोगों में वांछित/फरार 05 अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु 50-50 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित किया गया, पुरस्कार घोषित किये गये अभियुक्तों में थाना सरायमीर में नइम अहमद पुत्र फरिद अहमद निवासी मो0 असाढ़ा, असरफ जमा खान पुत्र रुस्तम अली निवासी मुहम्म्दपुर फेटी थाना बरदह, जनपद आजमगढ़ (मुख्तार अंसारी का सहयोगी) तथा शहर कोतवाली में वांछित कपिल रैदास पुत्र बेदप्रकाश निवासी छोटा खानपुर डेराभागीरथ थाना झिंझाना जनपद शामली (उ0प्र0) तथा थाना जहानागंज में वांछित अभियुक्त अशोक यादव पुत्र लालधर यादव निवासी टेउखर थाना सिधारी (प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह का सहयोगी) और केदार चौहान पुत्र सहगू चौहान निवासी पांडरबोझ थाना जहानागंज तथा थाना दीदारगंज में वांछित अंकित यादव उर्फ पिन्टू पुत्र रुपचन्द्र यादव निवासी मोल्लापुर प्रतापपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा 50 हजार रूपयें का पुरस्कार घोषित किया गया है।
आजमगढ़ एसपी ने वांछित/फरार 06 अभियुक्तों पर 25 – 25 हजार रूपयें का इनाम घोषित
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा जनपद के थाना निजामाबाद, मेंहनगर, तहबरपुर पर हत्या, डकैती, आदी के अभियोगों में वांछित/फरार 06 अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु 25 – 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित किया है ।
इनाम घोषित किये अभियुक्त का विवरण
दिनांक- 30.07.2024 को वादिनी मुकदमा तारा देवी पत्नी बालमीत यादव निवासी मोहनपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि वादिनी के पति पर अभियुक्त आदर्श यादव उर्फ बिट्टू हन्टर पुत्र अवधेश यादव निवासी मोहनपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ व 04 अन्य ने जानलेवा हमला किया था। जिसके सम्बन्ध में थाना निजामाबाद पर मु0अ0सं0- 367/2024 धारा 109, 115(2), 352, 351(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। जिसमें फरार चल रहे *अभियुक्त आदर्श यादव उर्फ बिट्टू हन्टर पुत्र अवधेश यादव निवासी मोहनपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा दिनांक- 01.08.2024 को जनपद स्तर पर 25 हजार रूपयें का पुरस्कार* घोषित किया गया है।
दिनांक- 16.02.2021 को वादी मुकदमा फुरकान अहमद पुत्र कलामुद्दीन निवासी खुन्दनपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि पुरानी रंजिश के चलते अभियुक्तो 1- रिजवान उर्फ बब्लू पुत्र अंसारुल हक, 2- कासिम पुत्र अलीशेर, 3- मुस्तफिजुल हसन उर्फ बाबू पुत्र जमालूद्दीन, 4- अब्दुल्लाह पुत्र कय्यूम, 5- मसरुर अहमद पुत्र मकबूल अहमद, 6- अलीशेर अहमद पुत्र मकबूल अहमद समस्त निवासी खुन्दनपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ ने वादी के पिता की गोली मारकर हत्या कर दिये। जिसके सम्बन्ध में थाना मेंहनगर पर मु0अ0सं0- 29/2021 धारा 302, 504, 120B, 34 भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया था। जिसमें फरार चल रहे अभियुक्तों 1- मुस्तफिजुल हसन उर्फ बाबू पुत्र जमालूद्दीन निवासी खुन्दनपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़, 2- मसरुर अहमद पुत्र मकबूल अहमद निवासी खुन्दनपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़, 3- अलीशेर अहमद पुत्र मकबूल अहमद निवासी खुन्दनपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा दिनांक- 01.08.2024 को जनपद स्तर पर 25-25 हजार रूपयें का पुरस्कारघोषित किया गया है।
इसी प्रकार थाना तहबरपुर पर पंजिकृत मु0अ0सं0- 208/2024 धारा 363, 366 भादवि0 में फरार चल रहे *अभियुक्त रामू पुत्र इन्द्र कुमार निवासी रैसिंहपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़* की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा दिनांक- 01.08.2024 को 25 हजार रूपयें का पुरस्कार* घोषित किया गया है।
दिनांक- 24.05.2018 को वादिनी मुकदमा अनिता राय पत्नी स्व0 रामजी राय निवासिनी बैरमपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 22.05.2018 को वादिनी बैंक से पैसा निकालकर घर जा रही थी कि रास्ते में 03 अज्ञात बदमाशों ने वादिनी से 49000/- रुपये तथा 01 सोने की चैन छिनकर भाग गये, जिसके सम्बन्ध में थाना तहबरपुर पर मु0अ0सं0- 51/2018 धारा 392, 411 भादवि0 पंजीकृत किया गया था। दौरान विवेचना अभियुक्तों 1- अमरदीप यादव उर्फ लोला पुत्र सरखू यादव निवासी कल्यानपुर थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़, 2- रवि यादव पुत्र राजमन यादव निवासी मंझानी थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़, 3- सन्तोष यादव उर्फ बच्ची यादव पुत्र मीरतू यादव निवासी मुस्लिम पट्टी थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया। पूर्व में अभियुक्त 1- अमरदीप यादव उर्फ लोला व 2- रवि यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका है। तथा फरार चल रहे *अभियुक्त सन्तोष यादव उर्फ बच्ची यादव पुत्र मीरतू यादव निवासी मुस्लिम पट्टी थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा दिनांक- 01.08.2024 को जनपद स्तर पर 25-25 हजार रूपयें का पुरस्कार घोषित किया गया है।
Tags: Azamgarh Jantanews crime