आजमगढ़ में आधा दर्जन भर चोरियों को अंजाम देने वाला 25 हजार रुपए का इनामिया गिरफ्तार

[google-translator]
आजमगढ़ । महराजगंज पुलिस ने कई चोरियों को अंजाम देने वाले अभियुक्त व गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार के इनामिया अभियुक्त को अवैध तमंचा – कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है ।
पूर्व की घटना/अभियोग
दिनांक 05.06.2018 को थाना महराजगंज क्षेत्र के भैरो बाबा मन्दिर के पास से मोटर साइकिल नं0- UP 50 AE 9113 चोरी हुई थी । जिसमें पीड़ित के तहरीर पर थाना महराजगंज पर मु0अ0सं0- 121/18 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। इसके अलावा दिनांक 09.04.2018 को शुक्ला भवन थाना रौनापार से दो दुकान से 02 कम्प्युटर, 02 लैपटाप, प्रिन्टिंग मशीन, 08 मोबाइल फोन , 17000/- रुपया, 3000/- रुपये का रिचार्ज कूपन तथा 35 सेट मोबाइल अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किया गया जिसमें वादी मुकदमा दीपक पुत्र हरिश्चन्द्र की तहरीर पर थाना रौनापार पर मु0अ0सं0- 74/18 धारा 457/380 भादवि0 पंजीकृत किया गया। इसके अलावा दिनांक 28.05.2018 को ब्रह्मस्थान भीमवर थाना रौनापार से मोटर साइकिल नं0 UP 50 V 3256 स्प्लेण्डर प्लस गाडी अज्ञात चोर द्वारा चोरी किया गया, जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा पंकज दूबे पुत्र सुरेश दूबे की तहरीर पर थाना रौनापार पर मु0अ0सं0- 117/18 धारा 379 भादवि0 अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। दिनांक 19.06.2018 को तत्कालीन थानाध्यक्ष रौनापार विकाश चन्द पाण्डेय मय हमराह द्वारा महुला गढवल रोड हैदराबाद बार्डर से 05 मोटर साइकिल व मोटर साइकिल के पार्ट्स, 04 मोबाइल के साथ गैंग लीडर गुलशन उर्फ आकाश यादव व सदस्य गोविन्द यादव, मोतीचन्द यादव ,सोनू यादव व हरिवंश निषाद को गिरफ्तार किया गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना रौनापार पर मु0अ0सं0- 139/18 धारा 41/411/413/414/467/468/471 भादवि0 पंजीकृत किया गया।
गैंगस्टर अभियोग
थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को रोकने तथा उपरोक्त गैंग पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु जिलाधिकारी आजमगढ़ द्वारा अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध गैंग चार्ट पर दिनांक 15.05.2023 को अनुमोदित किया गया है। जिसके क्रम में दिनांक 15.05.2023 को वादी मुकदमा तत्कालीन थानाध्यक्ष कमलकान्त वर्मा द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 153/23 धारा 3 (1) गैंगेस्टर एक्ट बनाम 1-गुलशन उर्फ आकाश यादव, 2-गोविन्द यादव, 3-मोतीचन्द यादव, 4-सोनू यादव व 5- हरिवंश निषाद पंजीकृत किया गया। बता दें कि पूर्व में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा0न्या0/जेल भेजा जा चूका है। तथा 01 अभियुक्त ने मा0 न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया था।
गिरफ्तारी का विवरण
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा अवैधशस्त्र बनाने व बेचने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे प्रभारी व0उ0नि0 महराजगंज दलप्रताप सिंह मय हमराह द्वारा दिनांक 29.07.2024 को ग्राम बृजमनी खुर्द पुलिया पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग के दौरान अभियुक्त आकाश यादव उर्फ गुलशन पुत्र देवमन यादव सा0 मनोगा का पुरा थाना महराजगजं जनपद आजमगढ़ उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया । जिसके पास से 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त आकाश यादव उर्फ गुलशन को समय करीब 17:50 बजे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 315/24 धारा 3/25 A. ACT पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी व0उ0नि0 दलप्रताप सिंह, प्रशिक्षु उ0नि0 अमित कुमार तिवारी, का0 सन्त कुमार पाल, का0 शुभम यादव, का0 वीरेन्द्र भारतीय थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़।
2- उ0नि0 श्रीप्रकाश शुक्ला प्रभारी स्वाट टीम द्वितीय, मु0आ0 सतेन्द्र यादव, मु0आ0 विनोद सरोज, मु0आ0 अवधेश यादव, आ0 धर्मेन्द्र सोनी, आ0 मुकेश यादव स्वाट टीम, मु0आ0 संजय सिंह सर्विलांस सेल जनपद आजमगढ़ शामिल रहे ।
Tags: Janatanews Azamgarh