सठियांव आजमगढ़ क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज जमुडी में शनिवार को जनपद स्तरीय करियर मार्गदर्शन मेला उत्साहपूर्ण आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न करियर क्षेत्रों से संबंधित जानकारी प्राप्त की तथा विशेषज्ञों के साथ संवाद स्थापित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त शिक्षा निदेशक नवल किशोर आजमगढ़ मण्डल रहे। उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को भविष्य निर्माण हेतु सही दिशा में प्रयास करने, निरंतर अध्ययन की आदत विकसित करने तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अनुशासित तैयारी पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक उपेंद्र कुमार ने छात्रों को विभिन्न शैक्षणिक एवं व्यावसायिक अवसरों के बारे में प्रेरक जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि ऐसे मेले छात्रों में जागरूकता लाकर उनके बेहतर भविष्य के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं। मेले में तकनीकी विशेषज्ञ एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, सठियांव ने तकनीकी शिक्षा, डिजिटल कौशल, स्वास्थ्य जागरूकता एवं करियर विकल्पों पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए। उन्होंने छात्रों को आधुनिक तकनीक के उपयोग, साइबर सुरक्षा तथा स्किल डेवलपमेंट की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संचालन एवं समन्वय में सहायक अध्यापक ज्ञान प्रकाश राय ने किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य अंगद मौर्य, ज्ञानप्रकाश राय, प्रवक्ता सुनीता यादव, सहायक अध्यापिका उदिता सिंह, राजेश चौहान, राजन कुमार, रूबी खातून, सुरेंद्र प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे
