मुबारकपुर आजमगढ़ बिजली बिल राहत योजना 2025–26 के तहत अवर अभियंता अनिल यादव ने अपनी टीम के साथ रविवार को नेवादा बाज़ार में जागरूकता कैंप लगाया। कैंप में क्षेत्रीय सभासद तनवीर अहमद एवं शम्सुज्ज़मा भी मौजूद रहे। कैंप के दौरान अवर अभियंता ने उपभोक्ताओं को योजना के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जिन उपभोक्ताओं का बकाया है वे इस योजना के माध्यम से भारी छूट प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे “जल्दी आएं, ज्यादा लाभ पाएं” के संदेश के साथ समय से पहले योजना में पंजीकरण कर अपना लाभ सुनिश्चित करें। जे ई अनिल यादव ने बताया कि योजना का प्रथम चरण 1 दिसंबर 2025 से प्रारंभ हो रहा है। इसी क्रम में क्षेत्र में 1 दिसंबर को विशेष कैंप लगाकर पंजीकरण एवं संबंधित प्रक्रियाएँ पूरी कराई जाएँगी, ताकि उपभोक्ताओं को सुविधा मिल सके। कैंप में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर अहमद ज़ेया, मनोज कुमार, परवेज़ अहमद, कुंदन, उस्मान गनी, राजेंद्र यादव, आदि मौजूद थे।
