लालगंज (आजमगढ़)स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी सुभाष तिवारी ने 38 ग्राम गांजा के साथ क्षेत्राधिकारी लालगंज के पैरोकार दीपक चौधरी को गिरफ्तार करके चालान कर दिया जिससे पुलिस विभाग व क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि शुक्रवार की रात्रि में चौकी प्रभारी सुभाष तिवारी गश्त कर रहे थे कि सूचना मिली कि कोई गाजा बेच रहा है।सूचना पर चौकी प्रभारी हाइवे पर पहुंचे तो दीपक चौधरी के पास से 38ग्राम गांजा बरामद होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जो क्षेत्राधिकारी कार्यालय में पैरोकार (मुख्य आरक्षी)के पद पर कार्यरत बताए गए।पुलिस द्वारा लगातार अपने लोगों पर किए जा रहे कार्यवाही से विभाग व क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
