
(फरिहा) आजमगढ़ । गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमाडीह गांव निवासी एनएसजी कमांडो मधुसूदन दुबे पुत्र राजबहादुर दुबे की शुक्रवार को दिल्ली में बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गई, मौत की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। रविवार की सुबह प्रशासन की मौजूदगी में शव पहुंचा,
और धार्मिक रूप से क्रिया कर्म की व्यवस्था की गई, इसके पश्चात शव को दाह संस्कार के लिए ले जाया गया । जानकारी के मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गोमाडीह गांव निवासी मधुसूदन दुबे पुत्र राज बहादुर दुबे पहले बीएसएफ में थे । वर्तमान में उनकी तैनाती पीएमओ हाउस दिल्ली में थी । शुक्रवार की सुबह बिजली के करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई । पत्नी सिंधु दुबे का रो-रो कर बुरा हाल है । मृतक का एक पुत्र प्रियांशु 17 वर्ष व दो जुड़वा पुत्री अनुष्का, अनामिका 12 वर्ष की है ।
