आजमगढ़ । नई दिल्ली में चल रही 23 वीं प्री स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता में एक बार फिर अर्जुन प्रताप सिंह ने आजमगढ़ की झोली में दो स्वर्ण पदक डाला है, 50 मीटर राइफल प्रोन एवम् थ्री पोजिशन वर्ग में जिले को प्रथम स्थान दिलाते हुए जनपद का नाम पूरे प्रदेश के शिखर पर स्थापित कर दिया है। आपको बताते चले की अर्जुन प्रताप सिंह जनपद के तरवां क्षेत्र के रहने वाले हैं। इन्होंने बहुत ही कम उम्र में ही शूटिंग को अपना प्रोफेशन बनाने का इरादा कर लिया था, और घर वालों के निरंतर समर्थन से आज उन्होंने अपनी क्षमता को उसे मुकाम तक पहुंचा है, उन्होंने अपनी क्षमता के दम पर जिले के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया है। अर्जुन प्रताप सिंह के स्वर्ण पदक जीतने के बाद परिवार से लेकर पूरे जनपद में खुशी की लहर है, शुभचिंतकों का घर पर बधाई देने का तांता लगा है