
(फरिहा) आजमगढ़ । गंभीरपुर थाना क्षेत्र के छाऊ में बीती रात बदरुद्दीन (40) पुत्र हुकुमदार निवासी मुड़ैला थाना लाइन बाजार जौनपुर, गांव के बाहर मड़ई के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी। जानकारी के मुताबिक बदरुद्दीन 40 वर्ष पुत्र हुकूमदार निवासी मुडैला थाना लाइन बाजार जिला जौनपुर की ससुराल गंभीरपुर थाना क्षेत्र के छाऊ गांव में नबी अहमद के घर ससुराल है, और वह ससुराल में ही पिछले 3 वर्ष से पत्नी और बच्चो के साथ रहता था । शनिवार की रात्रि में 10 बजे के लगभग बदरुद्दीन शराब पीकर घर पंहुचा, तो रोज शराब पीने के कारण पत्नी सहनाज से उसका विवाद हुआ, इसके बाद वह घर से नाराज होकर निकला कि अब मैं तुम्हारे घर में नहीं आऊंगा, इसके बाद वह गांव के बाहर गया और एक मड़ई के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर लीं । जब तक घर परिवार के लोग वहां पहुंचने तब तक वह फांसी से लटक चुका था, और उसकी मौत हो गई, सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दी। मृत्यु की सूचना मिलने के बाद पत्नी शहनाज का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक एक पुत्र समीर 15 वर्ष व एक पुत्री इरम 12 वर्ष का पिता था।