मार्टिनगंज -आजमगढ़ विधानसभा क्षेत्र दीदारगंज व विकास खंड मार्टीनगंज के सिकरौर फूलपुर मार्ग से शहिजना गांव के लिए जानें वाला सम्पर्क मार्ग जिसे भाटिनपार शहिजना मार्ग से जाना जाता है की बदहाल दशा को लेकर ग्रामीणों ने कई बार मार्ग पर प्रदर्शन किया जन प्रतिनिधियों जिला पंचायत सदस्य,विधायक,एम एल सी ,सांसद का दरवाजा खटखटाया लेकिन मामला ज्यों का त्यों रहा।इस पर शहिजना गांव के निवासी समाजसेवी मोहम्मद मोअज्जम खान ने जुलाई माह में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में फरियाद की और आज उसी का नतीजा है कि शासन द्वारा मार्ग के मरम्मत के लिए धन पास हो गया जिसकी खुशी में ग्रामीणों ने मंगलवार को भाटिनपारा शहिजना मार्ग पर एक दूजे का मुह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया।इस अवसर पर अल्ताफ उर्फ जुम्मन,अबू फहद, मोहम्मद आबिद, मोहम्मद इमरान , अब्दुल अली, मोहम्मद फहीम,जमीर अहमद, धर्मेंद्र विश्वकर्मा,राम बचन प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
