फूलपुर आजमगढ़ फूलपुर कोतवाली के ग्राम पंचायत मानपुर निवासी मंगरु उर्फ मंगल पुत्र नईम की जमीन को न्यायालय के आदेश पर कुर्क किया गया है।जमीन की कीमत 11 लाख 39 लाख 295 की कीमत बताई गई है।वांछित अभियुक्त फूलपुर कोतवाली में गैंगेस्टर का आरोपी है।आजमगढ़ जिले में गोवध और पशुक्रूरता के मामले में कुल 8 मुकदमे दर्ज है। फूलपुर कोतवाली में गैंगस्टर का आरोपी मंगरु उर्फ मंगल पुत्र नईम की विवेचना थानाध्यक्ष पवई प्रदीप कुमार मिश्रा कर रहे थे।न्यायालय के आदेश पर एसडीएम फूलपुर अशोक कुमार सीओ फूलपुर किरन पाल सिंह और तहसीलदार राजू कुमार थानाध्यक्ष पवई प्रदीप मिश्रा ने फूलपुर कोतवाली के मानपुर निवासी मंगरु उर्फ मंगल पुत्र नईम की जमीन को डुगडुगी पिटवा कर कुर्क कर लिया।सीओ फूलपुर किरन पाल सिंह ने बताया की मंगरु उर्फ मंगल पुत्र नईम के ऊपर जिले के कई थानों में गोवध और पशुक्रूरता के मामले में 8 मुकदमे दर्ज है। फूलपुर कोतवाली में गैंगस्टर का आरोपी है जिसकी थानाध्यक्ष पवई प्रदीप कुमार मिश्रा विवेचना कर रहे थे।न्यायालय के आदेश पर वांछित अभियुक्त की जमीन मानपुर गांव में कुर्क की गई है।कुर्क की गई जमीन की कीमत 11 लाख 39 लाख 295 आंकी गयी है।इस मौके पर हल्का लेखपाल संतोष कुमार, एसआई प्रियंका तिवारी,आदि लोग थे।
