अतरौलिया आजमगढ़ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अतरौलिया में बुधवार को कैरियर गाइडेंस मेले का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं को अपने उज्जवल भविष्य के लिए सही दिशा चुनने हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ. संग्राम यादव ने सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मेले का शुभारंभ किया। छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया। विधायक डॉ. संग्राम यादव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता के लिए स्पष्ट लक्ष्य और नियमित प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा— “मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं जिनके सपनों में उड़ान होती है।” उन्होंने कहा कि देश की बेटियां आज हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं। उन्होंने विश्व कप महिला क्रिकेट टीम का उदाहरण देते हुए कहा कि बेटियां अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और अवसर मिलने पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाती हैं। उन्होंने कहा कि आभारी हूं प्रधानाचार्य महोदया का कल का भारत जो एक सपना के तहत पढ़ रही बेटियां बहने व कल बनना क्या चाहती हैं उनसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई। इतना प्रतिभाशाली और ऊर्जा से भरपूर बस इनको कुछ प्रोत्साहन की जरूरत है कुछ ऐसे माहौल बनाने की जरूरत है अगर माहौल बनाने में हम सब मिलकर कामयाब हो गए तो हमारे गांव की बेटी जो भी बनना चाहती वह बन सकती है। हम चाहते हैं की बच्चिया भी लीडर बने क्योंकि भारत के अंदर डेमोक्रेसी है पढ़े-लिखे लोगों के राजनीति में आने से लोकतंत्र मजबूत होगा। इस दौरान आयोजित मॉडलिंग और प्रदर्शन में छात्राओं ने इंजीनियर, डॉक्टर, टीचर, आईएएस, पीसीएस, एडवोकेट, ब्यूटीशियन और आर्टिस्ट जैसे विभिन्न करियर विकल्पों को प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। पेंटिंग और रंगोली के माध्यम से भी छात्राओं ने करियर गाइडेंस से जुड़े आकर्षक मॉडल बनाए, जिन्हें उपस्थित लोगों ने सराहा। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रतिभा ने सरकार द्वारा आयोजित इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह मेला विद्यार्थियों को सही करियर चुनने में बड़ी मदद करेगा। उन्होंने बताया कि छात्रों को एक विशेष करियर गाइडेंस बुक भी उपलब्ध कराई गई है, जिसके माध्यम से वे भविष्य में विभिन्न रोजगार अवसरों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। मुख्य अतिथि समेत सभी अध्यापकों का सम्मान प्रधानाचार्या प्रतिभा द्वारा मोमेंटो और पौधा भेंटकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन बिना पांडे ने किया। इस अवसर पर नोडल शिक्षिका रेखा देवी, सुधा सिंह, किरण मौर्य, तंद्रा यादव, निखिल, नेहा सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने अपने सपनों के पंखों को उड़ान देने की बात कहकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
