
आजमगढ़ । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा जिला प्रशासन एवं समेकित कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण केन्द्र (सीआरसी) गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को हरिऔध कला केन्द्र में दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण हेतु आयोजित दो दिवसीय (23 व 24 सितम्बर) पर्पल मेला-2025 का दीप प्रज्वलन कर शुभारम्भ किया गया। इसके साथ ही हरिऔध कला केन्द्र परिसर में लगायी गयी प्रदर्शनी में दिव्यांगजनों द्वारा बनाये गये उत्पादों का अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण के लिए आयोजित किया गया है। उन्होने कहा कि मंत्रालय द्वारा सीआरसी के माध्यम से पूरे भारत में इस प्रकार के आयोजन कराया जाता है, जिससे ज्यादा से ज्यादा दिव्यांगजनों का इसके माध्यम से और अधिक लाभान्वित किया जा सके। उन्होने कहा कि सीआरसी के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराया जाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से दिव्यांगों के समावेशन में जहां मदद मिलती है, वहीं अलग-अलग प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधि, खेलकूद की गतिविधियों में शामिल होने पर दिव्यांगजनों का मनोबल भी बढ़ता है। पर्पल फेयर के माध्यम से देश के ज्यादा से ज्यादा दिव्यांगजनों तक पहुंच बनाई जा सकती है और उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाया जा सकता है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांग पेंशन भरण पोषण योजना, उपकरण वितरण, बचपन डे केयर के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा, दिव्यांगजन शादी विवाह सहायता राशि योजना, दुकान निर्माण आदि कई सारी योजनायें चलाती हैं। उन्होने कहा कि दिव्यांगजनों को उचित अवसर प्रदान किया जाए, तो वे भी सामान्य व्यक्ति की भांति अच्छा कार्य कर सकते हैं। उन्होने कहा कि दिव्यांगजनों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव न करें। जिलाधिकारी ने छात्र/छात्राओं एवं जन सामान्य से अपील किया कि अपने आस पास के बच्चों, जिनका यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड नही बना है, उनको बतायें कि जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिव्यांगता की जांच करने के उपरान्त यूडीआई कार्ड बनाया जाता है। यूडीआई कार्ड बन जाने के उपरान्त दिव्यांगजनों को विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ मिल सकता है। उन्होने यह भी कहा कि लगाई गयी 02 दिवसीय प्रदर्शनी में विभाग के योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ उठायें। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के लिए अति संवेदनशील है। उन्होने कहा कि दिव्यांगजनों में प्रतिभा की कमी नही होती है। दिव्यांगजनों के यदि किसी अंग में कमी होती है तो वहीं दूसरे अंगों से वे बहुत प्रभावशाली होते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि आज हर क्षेत्र में दिव्यांगजन अच्छा कार्य कर रहे हैं, कई सारे ऊंचे पदों पर कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर अतिथि राज्य दिव्यांगजन आयुक्त उत्तर प्रदेश सरकार डॉ हिमांशु शेखर झा ने संबोधित करते हुए कहा कि सीआरसी गोरखपुर ने पहले गोरखपुर में और अब आजमगढ़ में पर्पल फेयर का आयोजन करके उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजनों को एक नई दिशा प्रदान की है। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के निदेशक श्री प्रदीप ए ने पर्पल फेयर की सफलता पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
उप निदेशक दिव्यांगजन श्रीमती मीनू सिंह, सीआरसी गोरखपुर के निदेशक श्री जितेन्द्र यादव, डॉ0 पंकज कुमार द्वारा भी दिव्यांगजनों के हित में किये जाने वाले कार्याें, संचालित योजनाओं, संचालित विद्यालयों आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर संगीत महाविद्यालय हरिहरपुर के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं सीआरसी गोरखपुर के दृष्टि दिव्यांग गोपाल भारती एण्ड टीम द्वारा स्वागत गीत तथा *‘‘आज के समाज में दहेज बना रोड़ा एवं हमहु चली तुहु चला सीआरसी में नमवा लिखाय लिहल जाय’’* गीत की प्रस्तुति की गयी, जो काफी सराहनीय रहा।