
(अतरौलिया) आजमगढ़ । मिशन शक्ति फेज-5 के तहत मंगलवार को पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज की कक्षा 9 की छात्रा खुशी यादव को एक दिन के लिए थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। देहुला निवासी देवानंद यादव की पुत्री खुशी ने कुर्सी संभालते ही जनसुनवाई शुरू की और आने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान उन्हें तीन प्रकरण प्राप्त हुए—पहला घरेलू विवाद का मामला रूबी पत्नी शंकर निवासी रिठिया, दूसरा नाली विवाद आरती देवी और तीसरा गाली-गलौज की शिकायत उदय राज राव निवासी देवडीह। खुशी यादव ने संबंधित उपनिरीक्षकों को तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह भविष्य में आईएएस अधिकारी बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं। कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी गई तथा साइबर फ्रॉड से बचाव के तरीके बताए गए। थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्र सहित महिला व पुरुष कांस्टेबल इस दौरान मौजूद रहे।