
(अतरौलिया) आजमगढ़ । 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अतरौलिया के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आजादी का जश्न बड़े ही उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। सुबह से ही सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों पर तिरंगा फहराने का कार्यक्रम चलता रहा। हर तरफ देशभक्ति के गीतों और नारों से वातावरण गूंजता रहा।जिसके क्रम में पटेल चौक पर वरिष्ठ नागरिक एवं समाजसेवी शिव मूर्ति सिंह तथा पूर्व फौजी शिवप्रसाद सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रगान के साथ तिरंगा फहराया गया, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। मदिया पार स्थित शहीद उपवन में अमर शहीद भगवती सिंह की आदमकद प्रतिमा के समक्ष निषाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व प्रत्याशी प्रशांत सिंह के नेतृत्व में ध्वजारोहण हुआ। इस दौरान उपजिलाधिकारी नंदिनी शाह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव सहित कई गणमान्य लोगों ने प्रतिमा पर
माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम में शहीद परिवार के राजेंद्र प्रसाद सिंह, अथर्व सिंह, विपिन सिंह, अखंड सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इसी प्रकार 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में अधीक्षक डॉ. एस.के. धूरुव के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया, जहां डॉक्टर व समस्त स्टाफ मौजूद रहे। थाना परिसर में थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने झंडा फहराया। भाजपा कैंप कार्यालय पर वरिष्ठ नेता हरिभान पांडे द्वारा तिरंगा लहराया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया पर स्वास्थ्य अधीक्षक हरिश्चंद्र मौर्य के नेतृत्व में तिरंगा फहराया गया। ब्लॉक परिसर में ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर
यादव के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया। विद्यालयों में प्रभात फेरी और सम्मान समारोह का आयोजन। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाली गई। आर एस कान्वेंट स्कूल महरुपुर के बच्चों ने प्रबंधक राणा लखन सिंह के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकालकर नगर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। एमपी मेमोरियल चिल्ड्रन स्कूल में प्रबंधक राणा प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रभात फेरी व ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया। हाई स्कूल टॉपर – वैभव सिंह (प्रथम), अंकिता प्रजापति (द्वितीय), अंशिका सिंह (तृतीय) इंटरमीडिएट टॉपर – अंशिका अग्रहरि (प्रथम), अमन कुमार (द्वितीय), हर्ष मौर्य (तृतीय) इन सभी को प्रबंधक राणा प्रताप सिंह एवं प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया। ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों तक सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में निर्धारित समय पर तिरंगा ध्वजारोहण हुआ। पूरा दिन तिरंगे के सम्मान और देशभक्ति के गीतों से गूंजता रहा।