
आजमगढ़ । समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने सर्वप्रथम पी.डी.ए.भवन अनवरगंज पर ध्वजारोहण किया, और 79वां स्वतंत्रता हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि 15 अगस्त आज का ऐतिहासिक तारीख है। सन् 1947 में आज के दिन देश स्वतंत्र हुआ था स्वतंत्रता के लिए तमाम नौजवानों ने हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए, तमाम नेताओं ने जेल में रहकर यातनाएं सही तब जाकर अंग्रेजी हुकूमत ने देश को आजाद करने के लिए घोषणा किया। भारतवासियों की जिम्मेदारी है, कि शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए महात्मा गांधी ने सत्य अहिंसा का मूल मंत्र दिया इसके आधार पर हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी लोगों ने मिलकर देश को आजाद कराया, इस आजादी को अक्षुण्य रखने के लिए देश की एकता, अखंडता के लिए हम लोग मिलकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि ये ताकतें जिनकी देश में सत्ता है, आजादी के संघर्ष में उनका योगदान नगण्य है, आज वही लोग देश में हिंदू -मुस्लिम के नाम पर जाति-जाति के नाम पर लड़ाकर सामाजिक ताने-बाने को तोड़ रहे हैं, जिससे देश की अखंडता और एकता को खतरा है। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हवलदार यादव व कार्यक्रम का संचालन सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव-अजीत कुमार राव ने किया। कार्यक्रम के अवसर पर सेवानिवृत्ति कैप्टन नंदलाल यादव, जवाहिर यादव, जीएस प्रियदर्शी, राम सिंगार यादव, विवेक सिंह,बबीता चौहान, संतोष कुमार गौतम, वीरेंद्र यादव, राजेश गिरी,सिंगारी गौतम, द्रोपती पाण्डेय, मीनू भारती, अनीता, विकास प्रजापति, आनंद यादव, प्रदीप कुमार यादव, हंसराज, चंद्रभान प्रजापति, जागृत हीरा लाल, लवंग लता वाले, अजीत कुमार राव, इंजीनियर जाहिद, जवाहिर यादव, विकास प्रजापति, सोहन सोनकर, सुभाष, राजेश यादव, राधे यादव आदि लोग उपस्थित रहे।