
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि प्रथम चरण दिनांक 02 अगस्त से दिनांक 08 अगस्त 2025 तक, द्वितीय चरण दिनांक 09 अगस्त से दिनांक 12 अगस्त 2025 तक एवं तृतीय चरण दिनांक 13 अगस्त से दिनांक 15 अगस्त 2025 तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी।
खबर विस्तार से
आजमगढ़ । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया है कि शासनादेश द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वाधान में वर्ष 2022 में हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया था। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने और तिरंगे के साथ व्यक्तिगत और भावनात्मक सम्बन्ध बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। पिछले कुछ वर्षों में यह राष्ट्रीय अस्मिता, देश भक्ति और गौरव के जनभागीदारी आंदोलन के रूप में एक सफल अभियान बन चुका है। इस हर घर तिरंगा अभियान को वर्ष 2022, 2023 और 2024 के दौरान, 15 अगस्त को पूरे देश में घरों, कार्यालयों, संस्थानों और सार्वजनिक स्थानों पर प्रमुखता से तिरंगा फहराकर, सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया गया। अभियान अन्तर्गत तिरंगे के साथ सेल्फी, प्रभात फेरी, तिरंगा रैलियाँ (बाइक और साइकिल रैलियों सहित), तिरंगा प्रदर्शनियाँ और अन्य जमीनी स्तर की जन भागीदारी जैसी गतिविधियों ने स्वतन्त्रता दिवस समारोह को देशभक्ति से भरपूर और देश भर में व्यापक रूप से मनाया जाने वाला उत्सव बना दिया है। यह अभियान जनता के लिए उन स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों और सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक विशेष अवसर भी है, जिन्होंने राष्ट्र की सेवा और तिरंगे के सम्मान में अपने प्राणों की आहुति दी है। जिलाधिकारी ने कहा कि इसी भावना को जारी रखते हुए संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार (राष्ट्रीय कार्यान्वयन समिति द्वारा 24 जुलाई, 2025 को अनुमोदित) के सर्कुलर के अनुसार क्रियान्वित किए जाने हेतु पूरे देश में दिनांक 02 अगस्त से 15 अगस्त 2025 की अवधि में तीन चरणों में हर घर तिरंगा अभियान 2025 आयोजित करने का निर्णय लिया है। उन्होने बताया कि प्रथम चरण दिनांक 02 अगस्त से दिनांक 08 अगस्त 2025 तक, द्वितीय चरण दिनांक 09 अगस्त से दिनांक 12 अगस्त 2025 तक एवं तृतीय चरण दिनांक 13 अगस्त से दिनांक 15 अगस्त 2025 तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। जिलाधिकारी ने बताया कि उपर्युक्त अवधियों में हर घर तिरंगा 2025 के अन्तर्गत चरण वार सम्पादित की जाने वाली गतिविधियों एवं उनके सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारी नामित किये हैं। उन्होने बताया कि प्रथम चरण (दिनांक-02-08 अगस्त 2025) के अन्तर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जनपद के समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में दीवारों एवं बोर्डों पर तिरंगा की आकृति आकर्षक तरीके से पेन्ट कराना एवं उसके फोटोग्राफ्स निर्धारित वेबसाइट www.harghartiranga.com पर अपलोड करना तथा प्रतिदिन जनपद स्तर के तिरंगा व्हाट्सअप ग्रुप में भी साझा किया जााना है। उन्होने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, आजमगढ़ को निर्देश दिया कि प्रत्येक विकास खण्ड के विद्यालयों एवं जिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ़ द्वारा प्रत्येक तहसील में विद्यालयों को चिन्हित कर कार्यक्रम सम्पन्न करायें। कार्यक्रम की तिथिवार सूची जनपद स्तर पर नामित नोडल अधिकारी को उपलब्ध करायें। आयोजित कार्यक्रम को वेबसाइट www.harghartiranga.com पर अपलोड करने के साथ-साथ फोटोग्राफ्स तिरंगा व्हाट्सअप ग्रुप में भी साझा करायेंगे। इसके साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़ द्वारा पी०एम०श्री के समस्त विद्यालयों सहित प्रत्येक विकास खण्ड के विद्यालयों में रंगोली प्रतियोगिताओं का अयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ़ द्वारा प्रत्येक तहसील के विद्यालयों में रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन तथा विद्यालयों की सूची जनपद के नोडल अधिकारी को तत्काल उपलब्ध करायें एवं कार्यक्रम के फोटोग्राफ्स वेबसाइट पर www.harghartiranga.com अपलोड करने के साथ-साथ तिरंगा व्हाट्सअप ग्रुप में भी साझा करेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि उपायुक्त उद्योग द्वारा तिरंगे के थीम पर तैयार करायी गई राखी को उप जिलाधिकारीयों एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों के माध्यम से पुलिस कर्मियों को प्रेषित करना एवं डाक विभाग से समन्वय कर सैनिकों को तिरंगा राखी व आभार पत्र का भी प्रेषण किया जायेगा। उन्होने जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को निर्देश दिया है कि सार्वजनिक स्थानों/बाज़ारों में तिरंगे के धागों से युक्त तिरंगा बुनाई कार्यक्रम का आयोजन कराना एवं चिन्हित स्थल की सूची जनपद नोडल अधिकारी को तत्काल उपलब्ध कराया जायेगा।जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग एवं जिला पर्यटन सूचना अधिकारी को निर्देशित किया है कि दिनांक-12 अगस्त 2025 को तिरंगा महोत्सव के रूप में एक बड़ा आयोजन हरिऔध कला केन्द्र में आयोजित करेंगे, जिसमें तिरंगा मेला एवं भव्य तिरंगा म्यूजिकल कान्सर्ट का आयोजन किया जाए। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हरिऔध कला केन्द्र में होने वाले तिरंगा महोत्सव का आयोजन में व्यापक जनभागीदारी के साथ ही मा० विधायकगण, मा० सांसदगण, अन्य विशिष्ट व्यक्ति एवं खिलाडियों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाए। उन्होने निर्देशित किया है कि वी०आई०पी० कार्यक्रम के दिन, व्यापक जनभागीदारी के साथ प्रसिद्ध और स्थानीय कलाकारों द्वारा देश भक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ भव्य तिरंगा संगीत कार्यक्रम का आयोजन, तिरंगा महोत्सव आयोजन स्थल-हरिऔध कला केन्द्र प्रांगण में तिरंगा मेला का आयोजन, जिसमें प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के स्वंय समूह द्वारा निर्मित उत्पाद तथा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सहयोग से निर्मित उत्पादों स्थानीय उत्पादों (ओडीओपी) तिरंगा रंग की थीम वाली वस्तुओं (खाद्य सामग्री/परिधान/वस्त्र/श्रृंगार सामग्री आदि) की बिक्री पर केन्द्रीत तिरंगा मेला (सरस मेले के समान) का आयोजन किया जाना, हर घर तिरंगा सेल्फी बूथ तथा तिरंगा प्रदर्शनी का भी प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को निर्देशित किया है कि वृहद आयोजन के अन्तर्गत आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों को वेबसाइट www.harghartiranga.com पर अपलोड कराना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होने निर्देश दिया कि जनपद के पुलिसकर्मियों, अर्धसैनिकबलों, एन०सी०सी०, एन०एस०एस०, सिविल डिफेन्स, होमगार्डस एवं खेल विभाग आदि के सहयोग से तिरंगा बाइक रैली और/या तिरंगा साइकिल रैली का आयोजन किया जाए। उन्होने कहा कि इस अवधि में वृहद तिरंगे कपड़े के साथ तिरंगा रैलियों/यात्राओं का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों, ब्लॉकों और पंचायतों में आयोजित किए जायेंगे, जिनमें स्कूली बच्चों, युवाओं, ट्रांसजेण्डर, दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ मतदाता और समाज के सभी वर्गों के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो। इस हेतु रिकार्ड बनाने के प्रयास किए जाएं। तिरंगा और उससे सम्बन्धित वस्तुओं आदि की बिक्री को व्यापक रूप से प्रोत्साहित करते हुए स्थानीय बाजारों में सौंदर्यपरक तिरंगा प्रकाश और सजावट किये जाए। जनपद के स्वयं सहायता समूहों, पी०डी०एस० दुकानों, खादी भंडारों और स्थानीय बाजार के वस्त्रालयों आदि के माध्यम से तिरंगा की बिक्री और वितरण की समुचित प्रबन्ध किये जायें। उन्होने कहा कि सूचना विभाग के माध्यम से समस्त विभिन्न प्रकार के माध्यमों से प्रचार-प्रसार की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि तृतीय चरण दिनांक-13 से 15 अगस्त, 2025 के मध्य सभी शासकीय भवनों, शैक्षणिक सस्थानों, होटलों, कार्यालयों, बाँधों, पुलों आदि पर ध्वजारोहण समारोह और तिरंगा प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने तथा नागरिकगण को तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर उसे वेबसाइट www.harghartiranga.com पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किये जाए। उपरोक्तानुसार व्यापक जनसहभागिता से हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के दृष्टिगत शासनादेश में वर्णित प्राविधानों एवं समय-समय पर निर्गत निर्देशों/आदेशों के अधीन नामित नोडल अधिकारियों द्वारा उनको सौंपे गये दायित्वों के अनुसार समन्वय करते हुए समस्त कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी। नामित अधिकारीगण द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के दृष्टिगत किसी भी प्रकार का सुझाव/ आवश्यक मार्गदर्शन नोडल अधिकारी श्री राम उदरेज यादव उपायुक्त (स्वतः रोजगार-मो0नं0-9936572818)/मुख्य विकास अधिकारी, आजमगढ़ से प्राप्त करते हुए प्रत्येक स्तर पर सुव्यवस्थित ढंग से कार्यक्रम को सम्पन्न कराये जाने की प्रक्रिया में अपना विशेष योगदान दिया जायेगा।