
(महराजगंज) आजमगढ । महराजगंज खंड विकास क्षेत्र के देवारा हरखपुरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक सांड के हमले में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक महिला सूखा देवी पत्नी स्व वासु यादव उम्र करीब 59 वर्ष अपने रोजमर्रा के कार्य से बाहर गई थीं, तभी एक सांड ने उन पर अचानक हमला कर दिया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला को गंभीर चोटें आईं, और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची, और स्थिति का जायज़ा लिया । पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में लंबे समय से आवारा पशुओं का आतंक बना हुआ है, लेकिन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है । लोगों ने तत्काल कदम उठाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो ।