
लालगंज (आजमगढ़) नगर पंचायत कटघर लालगंज हनुमानगढ़ी सिविल लाइन वार्ड (11) का निवासी पत्रकार संजय गुप्ता पुत्र स्वर्गीय मोतीलाल ने शुक्रवार को डीआईजी आजमगढ़ कार्यालय पहुंचकर अपने ऊपर दर्ज हुए फर्जी मुकदमें के विरुद्ध शिकायत पत्र सौंपा। पत्रकार का आरोप है कि फर्जी तरीके से कोतवाल देवगांव व चौकी प्रभारी लालगंज को गुमराह करते हुए एफआईआर दर्ज किया गया। जिसका ऍफ़आईआर नंबर 0152 / 2025 है । जिसकी 28 अप्रैल को तहरीर दी गई थी, तथा 5 मई को मुकदमा दर्ज हुआ। पत्रकार संजय गुप्ता ने डीआईजी सुनील कुमार सिंह से यह गुहार लगाते हुए कहा कि घटना में हमारा कोई हाथ नहीं है, ना ही मैं मौके पर मौजूद था ना कोई ठोस साक्ष्य है। यही नहीं शेष तीन अभियुक्तों में कोई भी मौके पर मौजूद नहीं था, जो फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज करा कर फंसाया गया है। मुकदमा कराने वाली अफ़सरी पति इब्राहिम इस बुजुर्ग महिला को गांव के सभासद जुबेर अहमद और कुछ दबंग व्यक्ति मिलकर एफ आई आर दर्ज करवाए हैं । बता दें कि जुबेर अहमद के खिलाफ कई सारे संगीत धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं, जिन्हें पुलिस की तलाश है, लेकिन आलम यह है कि अभियुक्त थाने चौकी में बैठकर पैरवी करता है, इस पर थाना कोतवाली देवगांव में मुकदमा अपराध संख्या 114 / 2019. 199/ 2023. 247 /2020 थाना कोतवाली देवगांव गुंडा अधिनियम, निल./25 धारा 129 (ख) वी एन एस एस मुकदमें पंजीकृत हैं । जुबेर अहमद लालगंज में वेलकम होटल के नाम से देह व्यापार का धंधा चलता है । पूर्व में पुलिस द्वारा छापेमारी की गई थी, तथा उस समय का साक्ष्य इसमें उपलब्ध है इस समय होटल का लुक चेंज करके पीछे से रास्ता खोलकर देह व्यापार कराया जाता है । पीड़ित पत्रकार ने ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध डी आई जी आजमगढ़ से वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है । एवं अपने ऊपर दर्ज फर्जी मुकदमें की जांच कर कर न्याय की गुहार लगाई है।