
(लालगंज) आजमगढ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के विरूद्ध अभियान के तहत के थाना देवगांव की पुलिस टीम द्वारा चोरी के कुल 9 अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए लालगंज लहुआं रोड साई आईटीआई इस्टिट्यूट के पास से समय करीब 10.00 बजे चोरी करने वाले शिवाजी उर्फ चर्चीतनाथ पुत्र शोभनाथ ग्राम बधौना थाना मेंहनाजपुर, देवा उर्फ विपिन पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम चिल्लुपुर थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़, आनन्द उर्फ मुलायम पुत्र अनिल राम निवासी करसड़ा थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़, प्रत्यांशु सिंह उर्फ भोला सिंह पुत्र रणविजय सिंह निवासी बेला थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़, अभिषेक कुमार पुत्र चन्द्रबली राम निवासी हैबतपुर डुभाव थाना तरवां जनपद आजमगढ़, गोपी यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी पवनी खुर्द थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया है । इनके कब्जे से चोरी के 5 मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल, 1 तमन्चा व 1 कारतूस .315 बोर, डीजे का टुटा हुआ लाईट व एक रोड लाईट, दो टुटा स्पीकर व 21350 रू0 के बरामद किया है । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग मिलकर आस-पास चोरी करते हैं, हम लोगों के पास से जो सामान बरामद हुआ है, वह सब चोरी का है।