
अतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया थाना की पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के लोहरा स्थित एक मैरेज हाल से दूल्हे के पिता से पैसों से भरे बैग की छिनैती करने के मामले में एक अभियुक्त को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा .315 बोर, 01 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस .315 बोर, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा 15,200 रूपये नगद बरामद किया गया है। बता दें कि दिनांक 20 अप्रैल 2025 को राजेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व हरिहर प्रसाद, निवासी भगवानपुर मंझारिया, थाना कटका, अम्बेडकरनगर द्वारा तहरीर दिया गया था कि वह अपने पुत्र प्रेमसागर की शादी हेतु बारात लेकर अतरौलिया, लोहरा स्थित उमंग मैरिज हाल आये थे, तभी 02 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा मैरेज हाल के गेट के पास से पीड़ित के पैसों से भरे बैग को छीनकर लेकर भाग गये। पुलिस के द्वारा मुकदमा पंजीकृत करके आगे की कार्रवाई की जा रही थी, कि जांच के दौरान अभियुक्तों कुलदीप उर्फ डूबकी लोना पुत्र मायाराम लोना उर्फ छुन्नीपाल लोना, निवासी शाहपुर फिरोजपुर, थाना जलालपुर, अम्बेडकर नगर, उम्र 19 वर्ष, गोलू नोना पुत्र सुक्खू नोना, निवासी ग्राम शाहपुर फिरोजपुर, थाना जलालपुर, अम्बेडकरनगर और टाइगर उर्फ जुगनू नोना पुत्र नन्हें नोना, निवासी ग्राम शाहपुर फिरोजपुर, थाना जलालपुर, अम्बेडकरनगर का नाम प्रकाश में आया। उ0नि0 संतोष कुमार व उ0नि0 उमेश चंद्र द्वारा मुखबिर की सूचना पर गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, ग्राम अचलीपुर के पास चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर 03 व्यक्ति आते हुये दिखायी दिये, जिन्हें रुकने का ईशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार पुलिस टीम पर फायर करते हुये भागने लगे। पुलिस बल द्वारा मौके पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य दो व्यक्ति फायरिंग करते हुये भाग गये। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपना नाम कुलदीप उर्फ डूबकी लोना बताया गया। बरामद रूपयों के बारे में पूछने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम तीनों साथी मिलकर अतरौलिया थाना क्षेत्र के उमंग मैरिज हाल के पास बारात मालिक के हाथ से रुपयों से भरे हुये बैग को छीनकर भाग गये थे, जिसमें कुल 62,000 रूपये था, जिसको हम लोगों द्वारा आपस में बांट लिया गया, जिसमें मेरे हिस्से में 20,000 रूपया मिला था, जिसमे से कुछ रुपये खर्च भी हो गए , शेष पैसा मेरे पास से जो मिला है उसी छिनैती का 15,200 रूपया है।