
फूलपुर आजमगढ़ फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खोरासो गांव के चकशाह काफी में सोमवार को सुबह गोवंश का कटा सिर और अवशेष मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।सुबह ग्रामीण जब खेत की तरफ गए तो नहर में गोवंश का कटा हुआ सिर एवं अवशेष देखा तो फूलपुर पुलिस को सूचित किया गया।पशु डाक्टर संदीप कुमार ने मौके पर अवशेष का सिंपल लेकर जाँच के लिए भेज दिया।पुलिस ने गड्ढा खुदवा कर गोवंश के कटे हुए भाग को गड़वा दिया।अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाएं अलग अलग थानो में आए दिन देखी जा रही है। कोतवाली प्रभारी गंगा राम बिन्द का कहना है कि गोवंश के मिले अवशेष के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है,जांच पड़ताल जारी है।