
आजमगढ़ । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उद्योग विद्यालय इण्टर कॉलेज कोयलसा में डॉ० रणधीर सिंह, प्रधानाचार्य द्वारा “योग शिविर एवं संगोष्ठी” का आयोजन अभूतपूर्व ढंग से किया गया । जिसमें छात्रों, शिक्षकों, शिक्षिकाओं , शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अतिरिक्त एन०सी०सी० कैडेट्स, स्काउट्स एवं आम नागरिकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ० रणधीर सिंह ने योग दिवस के इतिहास एवं महत्व को रेखांकित करते हुए स्वास्थ्य संवर्धन हेतु योग की ओर उन्मुख होने पर जोर दिया। श्री यशवंत प्रताप सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता ने योग के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए कहा कि योग व्यक्ति में विवेक, जागरूकता, आत्मनियमन एवं उच्च चेतना पैदा करता है।
श्री बलवंत कुमार श्रीवास्तव प्रवक्ता ने कहा कि योग दिवस के लोगो (प्रतीक चिन्ह) में दोनों हाथों को मोड़ना योग का प्रतीक है। यह सार्वभौमिक चेतना के साथ व्यक्तिगत चेतना के मिलन को दर्शाता है । श्री कौशलेंद्र रघुवंशी एन०सी०सी० इंचार्ज ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग के महत्व की विस्तृत चर्चा की। योग प्रशिक्षक
(पतंजलि संस्थान ) शंभू दयाल एवं अन्य योग शिक्षकों द्वारा योग शिविर में योग का प्रशिक्षण दिया गया । कुंवर बलवीर सिंह ने कहा कि महिलाओं के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को केंद्र में रखते हुए इस वर्ष के योग दिवस की थीम बनाई गई है। छात्र उत्कर्ष पांडे ,सौरभ, विशाल यादव, करन एवं आकाश आदि ने योग से जन सामान्य को होने वाले फायदों के विषय में चर्चा की। एन०सी०सी० कैडेट्स एवं स्काउट के छात्रों ने सभी को योग की ओर अग्रसर करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में श्री दिनेश कुमार सिंह , श्री धर्मेंद्र मिश्र, डॉ० बबिता सिंह , श्रीमती गीता सिंह, डॉ० संजय सिंह, श्री महेंद्र राम , श्री सुनील कुमार जायसवाल, श्री सुनील कुमार पाण्डेय, श्री दिवाकर सिंह , श्री चंद्र प्रकाश यादव, श्री रमेश यादव , श्री सुनील कुमार सिंह, प्रताप सिंह, श्रीमती सुमन यादव , श्रीमती अनीता चतुर्वेदी, जयप्रकाश राम आदि के अतिरिक्त श्री दूधनाथ, डॉ० श्री प्रदीप कुमार सिंह, श्री सुधीर कुमार पाण्डेय, श्री चंद्रजीत तिवारी, श्री प्रिंस सिंह मोंटी, श्री अभिषेक सिंह, श्री प्रदीप यादव, श्री मित्तू राजभर, श्री शशांक सिंह , श्री मनोज सिंह, श्री राम प्रताप सोनकर एवं श्री दिनेश चौधरी आदि क्षेत्रीय सम्भ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का समापन शांति पाठ एवं फल वितरण करके किया गया।