
माहुल (आजमगढ़)। नगर के अहरौला रोड पर स्थित “केन्द्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत” के क्षेत्रीय कार्यालय पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सुबह एक घण्टे तक योगाभ्यास कराया गया। इस मौके पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर यादव ने योग के महत्व को बताया। योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है जल्दी बीमारी नहीं होती, वहीं राष्ट्रीय सचिव श्याम सिंह ने बताया कि यदि अपने भोजन को सही रखा जाय उल जलूल चीजें न खाई जाये तो बहुत सारी बीमारियों से बचा जा सकता है। इस मौके पर नृपेन्द्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सह सचिव सुशील अग्रहरि, अब्दुर्रहीम नरेन्द्र यादव कमलापति शुक्ला आदि दर्जनों सदस्य मौजूद रहे ।