माहुल(आजमगढ़)। प्रदेश स्तरीय आह्वान पर पंचायत सचिवों की ऑनलाइन उपस्थिति और अन्य विभागों के कार्यों के संपादन के संबंध में ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारि सामान्य समिति ने शुक्रवार को विकास खण्ड अहरौला पर काली पट्टी बांधकर विरोध करते हुए धरने पर बैठ गए ग्राम पंचायत अधिकारियों ने कहा हमारे ऊपर एक दर्जन से ज्यादा गांव की जिम्मेदारिओ के साथ मानसिक रूप से दबाव बन रहा है वही अन्य विभागों के भी काम हम लोगों के जिम्मे लगाकर हम लोगों का शोषण किया जा रहा है ग्राम पंचायत अधिकारियों ने मांग पत्रों से संबंधित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी अहरौला विनीत कुमार यादव को दिया और कहा कि आने वाले समय में हम लोगों की मांगों को यदि पूरा नहीं किया गया और लगातार इसी तरह अलग-अलग विभागों के कार्यों से हमारे ऊपर दबाव बनाया गया तो आने वाले समय में जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक धरना प्रदर्शन के साथ कार्यों को पूरी तरह बंद कर देंगे। इस मौके पर प्रतीक कुमार सिंह सौरभ भारती संतोष यादव सुरेश यादव दीपक पाल वीरेंद्र यादव पंकज कुमार दिनेश यादव अरविंद शर्मा अरुण कुमार उमाशंकर यादव बिंदु यादव पूजा यादव संजय यादव आदि रहे।।
