
माहुल (आजमगढ़)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगर के रामलीला मैदान में सुबह 05:00बजे से 06:30बजे तक योगाभ्यास किया गया। इस दौरान योग अध्यापक नीतीश पाण्डेय ने योग के कई गुण व लाभ के साथ साथ सुबह किस तरह के नास्ता और कैसा भोजन लेना चाहिए इसके बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी और स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन सुबह योग करने की बात कही। जिसमें मुख्य अतिथि अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्रा, चौकी उप प्रभारी श्याम दूबे व क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगों ने योगाभ्यास किया। इस मौके पर आयोजनकर्ता समाज सेवी सुजीत जायसवाल आशु, विक्रांत पाण्डेय, लालू मोदनवाल, संतोष सोनी, सचिन मोदनवाल, छुट्टन गुप्ता, पंकज मोदनवाल, बजरंगी गुप्ता, विमलेश पाण्डेय, ऋषिकेश शर्मा, धरणीधर पाण्डेय, संजय गौतम, गंगादीन जायसवाल, राकेश बघेल, काजू अग्रहरि आदि रहे।