(फरिहा) आजमगढ़ । अमोडां टोल प्लाजा के पास अनियंत्रित थ्री व्हीलर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जानकारी के मुताबिक मोहम्मदपुर बाजार से एक टेंपो सवारी लेकर रानी की साराय की तरफ जा रहा था, जैसे ही टूलप्लाज़ा के पास पहुंचा, अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें बैठे हुए पंकज श्रीवास्तव (45) पुत्र वीरेंद्र लाल 82 थाना सिधारी की गिरने से गंभीर स्थिति में घायल हो गए, उनको उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले गया, जहां जांच के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।