
बदलते मौसम के मिजाज ने बढ़ा दी किसानों की धड़कनें
कहीं रात में बादलों का गर्जना और चमकना तथा तेज हवा के झोंके
माहुल (आजमगढ़) दो दिन से लगातार मौसम के बदलते मिजाज ने किसानों की धड़कनों को बढ़ा दिया है कहीं बूंदाबादी तो कहीं रात में बादलों की गर्जना और चमकना तेज हवा के झोंके तो वही रात के समय में पूरी तरीके से ठंढ का एहसास तो आसमान में काले बादलों की छाया किसान इसलिए परेशान है गेहूं की फसल खेत में तैयार होने के कगार पर है कहीं-कहीं तो मार्च महीने में ही गेहूं की कटाई की उम्मीद साफ दिखाई दे रही है तो वहीं सरसों की फसल तैयार होकर अधिकांश जगहों पर कटाई होकर किसानों के घर तक पहुंच चुकी है अरहर अभी खेत में है तैयार होने में समय है तो चना तैयार होकर कट चुका है बारिश हुई तो गेहूं की फसल होगी बर्बाद वही सरसों और चने पर भी पड़ेगा प्रभाव ऐसे में किसान भी आसमान की तरफ टकटकी लगाए हुए प्रार्थना कर रहा है हे ईश्वर दया कीजिए।।