
अतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया विकासखंड कार्यालय के सभागार में प्राथमिक शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने तथा समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ब्लॉक स्तरीय “हमारा आँगन, हमारे बच्चे” उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा कि प्राथमिक विद्यालयों के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु समाज को जागरूक करना । कार्यक्रम में शिक्षकों, अभिभावकों एवं ग्रामीणों की भारी उपस्थिति देखी गई। उत्सव के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, नृत्य, गीत एवं नाटक के माध्यम से शिक्षा के महत्व को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उपस्थित विकासखंड अधिकारी संतोष कुमार ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालय केवल पढ़ाई का स्थान ही नहीं, बल्कि बच्चों के समग्र विकास का केंद्र भी है। उन्होंने कहा कि अब आंगनबाड़ी केंद्रों को भी विद्यालयों में मर्ज किया गया है जिसमें बच्चे नर्सरी स्तर के अब एक ही छत के नीचे बच्चों के साथ एक अच्छे वातावरण में रहकर शिक्षा ग्रहण करेंगे और उनके ऊपर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। अनुभवी अध्यापकों द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है कि बच्चों को इंग्लिश मीडियम की तरह शिक्षा के क्षेत्र में उनके अंदर एक सृजन हो तथा शिक्षा के प्रति बच्चो को प्रोत्साहित करें। खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश यादव ने कहा की शासन द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों के प्राथमिक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जो बच्चे नर्सरी स्तर के हैं उनके शिक्षा में अनुभवी शिक्षकों द्वारा बेहतर सुधार की जरूरत है। इसका मुख्य उद्देश्य बेसिक लेवल पर शिक्षा के सार्वभौमिकरण एवं सुंदरी करण के लिए हम सभी एकत्रित हुए हैं। इसमें शिक्षा के बेसिक लेवल पर बाल विकास परियोजना अधिकारी के समन्वय से जो हमारे कार्यकत्री और सहायिका है उनके समन्वय से बाल वाटिका कक्षा एक और दो के बच्चों को निपुण बनाते हुए तथा खेल के माध्यम से बच्चों को पठन-पाठन में ज्यादा रुचिकर कैसे बनाएं और आईसीडीएस विभाग से सामंजस्य कैसे स्थापित करें, इसके लिए यह आयोजन किया गया था। इस अवसर पर समस्त प्रधानाध्यापक, शिक्षक, अभिभावक एवं बच्चे भी उपस्थित रहे।