माहुल(आजमगढ़)। अहरौला कस्बे के रहने वाले हरिश्चंद्र सोनकर की बहन की पुत्री की शादी शनिवार को आजमगढ़ में थी जिसमें पूरा परिवार गया हुआ था और इन्हीं लोगों के साथ में कस्बे के मुस्लिम बस्ती निवासी कमालुद्दीन अहमद का तीसरे नंबर का पुत्र मोहम्मद आतिफ उम्र 23 वर्ष रविवार को सुबह 9:30 बजे बाइक से ऋषभ पुत्र घनश्याम 20 वर्ष प्रियांशु पुत्र हरिश्चंद्र 21 वर्ष के साथ बाइक चलाकर अहरौला के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से आ रहे थे कि दिन के करीब 10:30 बजे 212 पर पहुँचे ही थे कि अचानक बाईक अनियंत्रित हो गई और लोहे के डिवाइडर से टकरा गई जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर ही मोहम्मद आतिफ की मौत हो गई। बगल में खेत की सिंचाई कर रहे एक किसान ने मदद की और इसकी सूचना पूर्वांचल पुलिस को दी उसके बाद सूचना परिवार के लोगों को दिया गया। मौके पर पुलिस ने वहीं पर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था पिता गाड़ी चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं।।
