महराजगंज आजमगढ़ महराजगंज ब्लाक क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं | पहचान छुपाने की शर्त पर कई क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने आरोप लगाया है कि ब्लाक प्रमुख से बार-बार गुहार लगाने और लिखित रूप से विकास कार्यों के प्रस्ताव देने के बावजूद आज तक एक भी कार्य को स्वीकृति नहीं मिल सकी है| इससे क्षेत्र में विकास पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है और ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है| क्षेत्र पंचायत सदस्यों का कहना है कि उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों की जरूरतों को देखते हुए सड़क, नाली, पेयजल, इंटरलॉकिंग, सामुदायिक भवन सहित अन्य बुनियादी विकास कार्यों के प्रस्ताव ब्लाक प्रमुख को लिखित रूप से सौंपे थे| इसके बावजूद न तो प्रस्तावों पर कोई ठोस कार्यवाही की गई और न ही उन्हें स्वीकृति सूची में शामिल किया गया| सदस्यों का आरोप है कि महीनों बीत जाने के बाद भी फाइलें दफ्तरों में ही धूल फांक रही हैं|सदस्यों ने यह भी बताया कि विकास कार्य न होने से गांवों में आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है| मूलभूत सुविधाओं का अभाव ग्रामीण जीवन को प्रभावित कर रहा है | बार-बार शिकायत के बावजूद जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो मजबूर होकर उन्हें पहचान छुपाकर अपनी बात सार्वजनिक करनी पड़ी| इस पूरे मामले को लेकर ब्लाक प्रमुख की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं| क्षेत्र पंचायत सदस्यों का कहना है कि यदि समय रहते विकास कार्यों को मंजूरी नहीं दी गई तो इसका सीधा असर जनता पर पड़ेगा और जनप्रतिनिधियों की विश्वसनीयता भी प्रभावित होगी| फिलहाल अब देखना यह है कि सामने आए इन आरोपों के बाद ब्लाक प्रमुख क्या रुख अपनाते हैं और क्षेत्र में विकास की रफ्तार कब शुरू होती |
