अतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया विधानसभा ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा ग्राम पंचायत खानपुर रना में नारी संघ की महिलाओं के साथ महिला हिंसा एवं लैंगिक भेदभाव पर परिचर्चा का आयोजन किया गया । जिसमें उपस्थित महिलाओं को बताया गया कि 25 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर तक दुनिया भर में 16 दिवसीय महिला हिंसा विरोधी जागरूकता अभियान चलाया जाता हैं, इस दौरान ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा भी 16 दिनों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया जाता है। हर व्यक्ति के मौलिक अधिकारों और स्वतंत्रता को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा करने के लिए समर्पित एक वैश्विक उत्सव है। 1948 में इसी दिन, संयुक्त राष्ट्र ने मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा को अपनाया था । बैठक का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के खिलाफ होने वाली विभिन्न तरह की हिंसा पर जागरूकता बढ़ाना, उनके अधिकारों की समझ विकसित करना और उन्हें अपनी आवाज मज़बूती से उठाने के लिए प्रेरित करना है । उपस्थित महिलाओं को हिंसा के प्रकारों पर चर्चा करते हुए घरेलू हिंसा, मानसिक हिंसा, बाल विवाह, डिजिटल हिंसा और सार्वजनिक स्थानों पर होने वाली उत्पीड़न जैसी समस्याओं पर चर्चा किया गया जिसमें महिलाओं द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया गया । कई महिलाओं ने बताया कि समाज में आज भी हिंसा को “परिवार की इज़्ज़त” के नाम पर छिपा दिया जाता है। उपस्थित महिलाओं को मानवाधिकार और कानूनों की जानकारी देते हुए बताया गया कि संविधान उन्हें बराबरी, स्वतंत्रता और सुरक्षा का अधिकार देता है। इसके बाद महिलाओं को घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, महिला हेल्पलाइन 1091, 181, वन स्टॉप सेंटर और पुलिस सहायता से जुड़ी जानकारी साझा की गई।
