अतरौलिया आजमगढ़ गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से सटे ईट भट्टे के बगल मे अज्ञात व्यक्ति का शव जमीन पर पड़ा मिला | सुबह लगभग 10:30 ईट भट्टे पर काम करने वाले दो मजदूर जो कहीं ईट पहुंचाकर कर जब भट्टे पर पहुंचे तो ईट बनाने के लिए गिराई गई मिट्टी के ऊपर किसी को लेटे हुए देखे| मजदूरों ने जब नजदीक जाकर देखा तो ब्यक्ति मरा हुआ प्रतीत हुआ तुरंत मजदूरों ने इसकी सुचना भट्टा मालिक केशव सिंह को दिया तो वह मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दिया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पहचान मे जुट गई | प्रथमदृट्या शव देखने से प्रतीत हो रहा था कि उसके नाक से खून बह कर जमीन पर गिरा हुआ दिखाई पड़ा वह पेट के बल लेटा पड़ा था तथा पैर से जमीन को कुरेदा था | पुलिस को उसके पास से 4 हजार रूपये भी मिले |सूचना पाकर सीओ सगड़ी अनिल वर्मा तथा थानाध्यक्ष अहिरौला अमित कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की तथा शव को पहचान के लिए सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से पहचान की कोशिश कराई ।इसी दौरान गांव का ही कोई युवक यह बताया कि अमुक व्यक्ति चार दिन पहले इसी गाँव मे सडक के किनारे शराब के नशे मे घूम रहा था | इसकी सूचना जनपद के कई पड़ोसी थानों को दी गई तो जानकारी हुई की अमुक व्यक्ति फूलपुर कोतवाली क्षेत्र का फूलपुर कस्बा निवासी विनोद बरनवाल पुत्र श्री प्रकाश बरनवाल उम्र लगभग 52 वर्ष जो दिल्ली में कहीं प्राइवेट नौकरी करता था का शव है। पुलिस द्वारा मृतक व्यक्ति के परिजनों से संपर्क करने पर पता चला कि 4 दिसंबर को बुढनपुर के किसी गांव में अपने किसी रिश्तेदार के यहां वह गया था और तब से अभी तक वापस नहीं आया|मृतक के पास एक पुत्र तथा एक पुत्री है| पुलिस ने इस संदर्भ में ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों से इस्तफाकिया लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कराई |
