जीयनपुर आजमगढ़ बीती रात मुबारकपुर तिराहे के बगल में ओवरलोड गन्ना लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर टाली के पलटने से ठेला लगा रहे एक युवक मौके पर दब गया जिसकी हालत गंभीर है वह आइस्यू में पड़ा हुआ है प्राप्त जानकारी के अनुसार बैजाबरी निवासी आशु पुत्र संजय गौड़ 17 वर्श जो. ठेला लगाकर अपने परिवार का भारत पोषण करता था बीती रात एक ओवरलोड गन्ना लगी हुई तेज रफ्तार ट्रेक्टर टाली उसके ठेले पर पलट गई ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बहुत देर में उसे गन्ने के ढेर से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने रिफर कर दिया अब प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है उसके पिता ने बताया कि इस समय वह आईसीयू में है और हालत गंभीर बनी हुई है
