अमिलो (आजमगढ़)मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नीबी बुजुर्ग गांव सोमवार की रात भूमि विवाद को लेकर गाली गलौज हो रही थी। पट्टीदार ने युवक के धक्का देकर कूआ में गिरा दिया, जिससे युवक की मौत हो गयी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर कुआ से शव से बाहर निकाली। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नीबी बुजुर्ग गांव निवासी 50 वर्षीय मंनु यादव का उसके पट्टीदार बहादुर यादव से भूमि को लेकर विवाद चलता है। बहादुर यादव ने विवादित भूमि पर पुआल रख दिया था। जिसे लेकर सोमवार की रात करीब आठ बजे दोनो पक्ष गाली गलौज करने लगे। इस दौरान विपक्षी ने धक्का देकर मंनु को कंूआ में गिरा दिया। इसके बाद अफरा तफरी मच गयी। परिजनो ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम अग्निशमन अधिकारी बनारसी दास नेतृत्व में मौके पर पहुंची। पुलिस पुलिस की उपस्थिति में मंनु यादव को कूंआ से बाहर निकाला, उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मंनु को एक बेटा और दो बेटी हैं। घटना के बाद से पत्नी प्रमिला सहित परिवार के लोग रो रो कर बेहाल है। प्रमिला ने पड़ोसियो के विरूद्ध तहरीर दी है, मुबाकरपुर थानाध्यक्ष शशिमौली पांडेय से ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
