बड़ी खबर: आजमगढ़ जनपद के कुल 10 विधान सभा क्षेत्रों में गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन (S.I.R.) का कार्य शत्-प्रतिशत पूर्ण
[google-translator]
आजमगढ़ जनपद के कुल 10 विधान सभा क्षेत्रों में गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन (S.I.R.) का कार्य शत्-प्रतिशत आज पूर्ण हो गया है । इसके लिए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बाकायदा गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन (S.I.R.) कार्य शत्-प्रतिशत पूर्ण करने वाले समस्त विधानसभा क्षेत्रों के सभी कार्मिकों को बधाई दी है । बता दें कि S.I.R. को लेकर जिलाधिकारी स्वयं मैदान में उतरे थे । जिसके कारण कमजोर बूथ के औचक भ्रमण से S.I.R. कार्य में तेज़ी आई थी, जिसके कारण समय से (S.I.R.) कार्य शत्-प्रतिशत पूर्ण हुआ है । जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में समय से पूर्व शत प्रतिशत कार्य पूरा करने वाले ब्लाक लेवल अधिकारियों (बी0एल0ओ0) को सम्मानित किया गया था । जिलाधिकारी ने जनपद में S.I.R. कार्य हेतु विधान सभा वार नोडल अधिकारी लगाये थे । बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अहर्ता तिथि 01 जनवरी, 2026 के आधार पर प्रदेश में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (S.I.R.) कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद आजमगढ़ में दिनांक 02 नवम्बर 2025 को गणना प्रपत्रों के वितरण के साथ-साथ डिजिटाइजेशन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। S.I.R. को लेकर जिलाधिकारी द्वारा स्वयं विधानसभा क्षेत्रों के अन्तर्गत कम प्रगति वाले बूथों का औचक निरीक्षण किया गया तथा कार्य में रूचि न लेने वाले बी0एल0ओ0, सुपरवाइजर व AERO’s के विरूद्ध अनुशासनिक/विभागीय कार्यवाही की गयी, जिसके कारण S.I.R. कार्य में तेजी आयी व ससमय अपेक्षित प्रगति प्राप्त हुई। बता दें कि जिलाधिकारी द्वारा सुनियोजित योजनाबद्ध तरीके से अपने आवास से प्रातः 7.00 बजे निकल कर दोपहर तक कम प्रगति वाले बूथों का भ्रमण किया गया तथा वापस आकर कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई व विभागीय बैठकें भी की गयीं। जिलाधिकारी के अथक प्रयासों का परिणाम रहा कि S.I.R. कार्य में अपेक्षित प्रगति ससमय हुईं। S.I.R. कार्य में ससमय अपेक्षित प्रगति के लिए विधान सभावार नोडल अधिकारी के रूप में- मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), मुख्य राजस्व अधिकारी, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) लालगंज, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी की ड्यूटी लगाकर दिनांक 27.11.2025 से 04.12.2025 तक अभियान चलाकर कम प्रगति वाले बूथों का निरीक्षण कराया गया था । बता दें कि ड्राफ्ट मतदाता सूची के प्रकाशन से पूर्व हर पोलिंग बूथ पर बीएलओ और राजनैतिक दलों द्वारा तैनात बूथ लेवल एजेंट की बैठक की जाएगी, जिसमें ड्राफ्ट मतदाता सूची में जिन मतदाताओं का नाम किन्हीं कारणों से नहीं आया है, उसकी सूची बीएलओ द्वारा बीएलए को उपलब्ध कराई जाएगी तथा उनके सहयोग से शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन का कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण किया जाएगा। यदि किसी मतदाता को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (S.I.R.) के सम्बन्ध मे किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो वे जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट भवन के कक्ष संख्या-66 में स्थापित कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 05462-246398 एवं टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते है।
