
दो युवकों की झुलस जाने के कारण मौके पर ही तड़प कर मौत हो गयी, जिससे बारात में अफरा तफरी मच गयी।पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। बता दें कि मेंहनगर थाना क्षेत्र के कुशमुलिया गाँव से बरदह थाना क्षेत्र के भैंसकुर गाँव मे लालचंद सरोज के घर शनिवार को बारात आयी थी, रात्रि में बारात द्वारपूजा के लिए जा रही थी कि रास्ते मे हाईटेंशन का तार रथ के साथ चल रही छतरी से छू गया, जिसके कारण गोलू बेनबंशी 18 वर्ष पुत्र बालकिशुन व मगरू बेनबंशी 25 वर्ष पुत्र राजाराम निवासी गण मेंहनगर की मौके पर ही तड़प कर मौत हो गयी, दूल्हा सहित कई अन्य लोग भी मामूली रूप से झुलस गए है, घटना से बारात सहित पूरे गाँव मेअफरा तफरी मच गयी है, सूचना मिलते ही बरदह पुलिस सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुँच गए। शव को कब्जे में ले कर कानूनी कायर्वाही में जुट गई है ।