
माहुल दो घंटे तक रहा पुलिस छावनी में तब्दील।
भाजपा लालगंज जिलाध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव का हस्तक्षेप, बैकफुट पर प्रशासन
माहुल(आजमगढ़)। स्थानीय नगर के पवई रोड पर रविवार को भूमि से कब्जा हटवाने पहुंची कई थानों की पुलिस और पीएसी बल को राजस्व टीम के न आने से वापस लौटना पड़ा। भारी संख्या में पुलिस बल को देख कर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बाजार में हड़कंप की स्थिति रही। माहुल बाजार के पवई रोड पर गाटा संख्या 540 रकबा 53एयर राजस्व अभिलेखों में यह भूमि मोहम्मद अशरफ अखिलेश यादव,घनश्याम पाण्डेय आदि के नाम दर्ज है।इस भूमि के सामने और पीछे उच्च प्राथमिक विद्यालय माहुल की भूमि है। इस भूमि पर सड़क के किनारे कुछ लोग गुमटी आदि रखकर 30 वर्ष से अधिक समय से दुकान आदि चला रहे और भूमि का विवाद कमिश्नर आजमगढ़ से लेकर दीवानी न्यायालय में कई वर्षों से चल रहा। गाटा संख्या 540 के 23 एयर भूमि से कब्जा बेदखल करने और मो अशरफ को उक्त भूमि पर कब्जा हेतु उपजिलाधिकारी न्यायिक फूलपुर द्वारा 28 जनवरी 2025 को एक आदेश पारित किया गया और उक्त भूमि से कब्जा हटाने हेतु 15 दिन पूर्व नोटिस 17 दुकानदारों को नोटिस भी तहसील फूलपुर द्वारा दी गई। उसके बाद भी उक्त भूमि खाली नहीं हुई।उसके बाद आदेश के अनुपालन में उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेंद्र नारायण तिवारी के निर्देश पर तहसीलदार फूलपुर कमल सिंह के साथ ही अहरौला, अतरौलिया, फूलपुर, पवई पुलिस के साथ ही साथ ढाई सेक्शन पीएसी बल को कब्जा हटाने के लिए निर्देशित किया गया। रविवार सुबह 10 बजे थानाध्यक्ष अहरौला अनिल सिंह,थानाध्यक्ष पवई प्रदीपमिश्र, थानाध्यक्ष, अतरौलियाअमित मिश्रा , वरिष्ठ उपनिरीक्षक गंगाराम बिंद और ढाई सेक्शन पीएसी बल माहुल पहुंच गया।जिससे माहुल का पवई रोड पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। भारी संख्या में पुलिस बल को देखकर पवई रोड पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और दुकानदारों की तरफ से भाजपा माहुल मंडल अध्यक्ष विमलेश पांडेय के साथ भाजपाई लामबंद होकर कब्जा हटाने का विरोध शुरू कर दिए।किसी ने इसकी सूचना भाजपा लालगंज के जिलाध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव को दिया और उन्होंने जिले के उच्चाधिकारियों से वार्ता करने के साथ ही मौके पर पहुंच गए।इधर दो घंटे तक जब राजस्व विभाग का कोई कर्मचारी या अधिकारी नहीं आया तो पुलिस बल बगैर कब्जा हटवाए वापस चला गया। मौके पर पहुंचे सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने पीड़ित दुकानदारों से वार्ता किया और कहा कि योगी जी की सरकार में कही भी किसी का आशियाना उजाड़ा नहीं गया है भाजपा गरीब दुकानदारों के साथ है मामला दीवानी न्यायालय में लंबित है बगैर उसके आदेश निर्देश के कोई भी व्यक्ति कब्जा बेदखल नहीं किया जाएगा।।