
दिल्ली आज सोमवार को दिल्ली में सुबह सुबह धरती हिली लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये। कई सेकंड तक लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया। एनसीआर में सोमवार को सुबह 5:30 बजे 4.0 तीव्रता के भूकंप के झटको ने लोगो को दहला दिया। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गयी। इसका केन्द्र दिल्ली के आसपास ही बताया जा रहा है। भूकंप के झटकों की दहशत में लोग आनन फानन में अपने अपने घरों से बाहर निकल गये। लोगों के अनुसार उन्होंने दिल्ली में कभी इस तरह के झटके महसूस नहीं किए थे। कुछ लोगों ने कहा झटकों के साथ उन्हें कुछ टूटने जैसी आवाज़ें भी सुनाई दे रही थी।अधिकारी स्थिति पर पूरी तरह नजर बनाये हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोसल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिख कर लोगों से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करते हुये पूरी तरह सतर्क रहने की अपील किया है।