
अतरौलिया आजमगढ़ तीसरी आर्म वाक्सिंग नेशनल चैम्पियन शिप जो 7 फरवरी से 9 फरवरी तक इण्टरनेशनल स्कूल सीतापुर रोड लखनऊ उत्तर प्रदेश में आयोजित हुआ। जिसमे उत्तर प्रदेश ओलम्पिक एशोशियशन आर्म बाक्सिंग नेशनल चैम्पियनशिप में ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सब जूनियर और जूनियर वर्ग में तीन स्वर्ण पदक व दो रजत पदक उत्तर प्रदेश के लिए जीते। जिसमें सब जूनियर वर्ग को में इशाक अहमद -32 वर्ग में स्वर्ण पदक, प्रत्युष गुप्ता, रजत पदक, और जूनियर वर्ग में अथर्व राजपूत 46 वर्ग में स्वर्ण पदक, उत्कृष्ट तिवारी रजत पदक और विश्वजीत प्रताप सिंह 64 वर्ग स्वर्ण पदक अपने नाम किया । इस जीत को हासिल कर बच्चों ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल में अपना परचम को लहराया। इस उपलब्धि पर मैनेजर जीतेन्द्र कुमार सिंह, डारेक्टर हर्षित सिंह, मैनेजिंग डारेक्टर रविप्रताप सिंह, प्रधानाचार्य बलवन्त सिंह, खेल अध्यापक संतोष कुमार ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि आने वाले विगत वर्षों में विद्यालय के बच्चे और भी प्रगति का कार्य करेंगे।