
रौनापार आजमगढ़ रौनापार थाना क्षेत्र के बक्सीपुर बघावर निवासी सेना के जवान की तैनाती स्थल पर ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मौत हो गयी थी। सोमवार को 1:00 बजे के करीब सेना के जवान पार्थिव शरीर लेकर गांव पहुंचे। रौनापार थाना क्षेत्र के चलाकपुर से सैकड़ो की संख्या में युवा पार्थिव शरीर के साथ हाथ में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता के जयकारे लगाते हुए घर पहुंचे। सेना के जवान का पार्थिव शरीर घर पहुंचने पर क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे अंतिम दर्शन के लिए लालायित रहे। उप जिलाधिकारी सगड़ी नरेंद्र कुमार गंगवार, नायब तहसीलदार संजय राय, मनीष कुमार मिश्रा, राकेश कुमार सिंह, घनश्याम पटेल, जयराम सिंह पटेल, सगड़ी विधायक डॉ एच एन सिंह पटेल सहित सैकड़ो लोगों ने पुष्प अर्पित किया। सेना के जवान का पार्थिव शरीर दोहरीघाट मुक्तिधाम पर पहुंचा। जहां सेना के जवानों ने सलामी दी। पिता कोमल पटेल ने मुखाग्नि दी। राजेश पटेल पुत्र कोमल पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी बक्शीपुर बघावर की वर्ष 2017 में एएससी बटालियन अहमदाबाद में सेना के जवान के रूप में तैनाती हुई थी जो नायक के पद पर 3 माह पूर्व जम्मू कश्मीर से स्थानांतरित होकर अहमदाबाद आए हुए थे ज़हां सेना की गाड़ी लेकर तैनाती स्थल पर जाते समय शनिवार को दुर्घटना में मौत हो गई। इसके पश्चात सेना के उच्च अधिकारियों के द्वारा उनके परिवार को सूचित किया गया और उसके बाद जवान के पार्थिव शरीर को लेकर सेना के जवान बटालियन के साथ सोमवार को उनके पैतृक गांव बक्शीपुर बघवार उनके निवास स्थान पर पंहुचे। जहां जवान को सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी। उनके बड़े भाई जयराम पटेल ने बताया कि राजेश पटेल का विवाह वर्ष 2021 में कविता पुत्री जेके सिंह के साथ हुआ।अभी तक कोई पुत्र पुत्री नहीं है। वहीं जवान का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही उनकी माता चन्नवती देवी पत्नी कविता सहित स्वजनो का रो-रो कर बुरा हाल है। राजेश पटेल सात भाइयों में सबसे छोटे थे।