
मार्टीनगंज-आजमगढ लालगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत अशवनिया गांव निवासी सुहेलदेव भासपा के प्रदेश सलाहकार जसवंत सिंह उर्फ शिवली सिंह की चाची शारदा देवी 80 वर्ष पत्नी स्व0 कोमल सिंह का 9फरवरी को हृदय गति रुकनें से निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार जौनपुर के रामघाट पर किया गया। सोमवार को उनके अशवनिया गांव स्थित आवास पर सुभासपा के संस्थापक सदस्य डा0चिंतामणि राजभर, अनुराग सिंह, राहुल यादव प्रधान, प्रबल प्रताप सिंह ,पृथ्वीराज सिंह आदि ने पहुंच कर शोक संवेदना ब्यक्त की।