
सगड़ी (आजमगढ़) । वीर चक्र विजेता अमर शहीद सौदागर सिंह की स्मृति में पूनापार बड़ागांव में 30 जनवरी को शहीद मेला का आयोजन किया गया है।भारत चीन युद्ध के दौरान अकेले चीनी बॉर्डर के अंदर घुसकर 12 चीनियों को मार कर उनका एसएलआर और उनके सारे दस्तावेज छीनकर अदम्य साहस का परिचय देने वाले बलिदानी सौदागर सिंह की स्मृति में प्रतिवर्ष मेला लगता है। जिसमें क्षेत्र के लोग एकत्रित होकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। सगड़ी तहसील के पूनापार बड़ा गांव निवासी अमर शहीद सौदागर सिंह भारत पाक युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए थे। राष्ट्रीय शहीद दिवस 30 जनवरी को हर वर्ष उनके स्वजनों मिली का आयोजन किया जाता है। शाहिद सौदागर सिंह की प्रपौत्र वधू अंजना सिंह ने लोगों से मेले में शामिल होकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने की अपील की है।