
आवास से लोग वंचित रह गए हैं सर्वेक्षण द्वारा सर्वे करा कर उन्हें मिलेगा प्रधानमंत्री आवास: खंड विकास अधिकारी संतोष कुमार यादव
आजमगढ़ विकास खंड मार्टिनगंज के खंड विकास अधिकारी संतोष कुमार यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जनपद में सर्वे का कार्य तेजी से चल रहा है इसी कड़ी में विकासखंड मार्टिनगंज में घर-घर जाकर जो पात्रता के श्रेणी में आते हैं उनका सर्वे सर्वेक्षण द्वारा कराया जा रहा है कि कोई भी जो पात्रता की श्रेणी में आते हैं तो प्रधानमंत्री आवास से लाभान्वित होंगे उनको भी प्रधानमंत्री आवास मिलने का अवसर प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री जी का सपना है जो भी पात्र हैं उन्हें आवास से वंचित नहीं रखा जाएगा।